शनिवार, 20 जून 2020

पार्टी कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए तैयार

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को वाराणसी के सपा नेताओं से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की और काशी का हाल जाना। उन्‍होंने वाराणसी के बुनकरों की समस्‍याओं के बारे में भी पूछा। कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनकी स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है, ऐसे में सपा कार्यकर्ता उनकी हरसंभव मदद को तत्‍पर रहें।


अखिलेश ने कहा किहमारी पार्टी असहायों और गरीबों के बारे में चिंता करने वाले पार्टी है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता उनकी मदद के लिए तैयार रहें। वर्तमान में करीब पचास फीसदी लोगों की प्राइवेट नौकरी जा चुकी है। दुकानों का भी हाल खराब है। शो रुम तो खुल रहे है लेकिन ग्राहक के नहीं आने से वह भी परेशान है। ऐसे में लोगों का नौकरी जाना स्‍वाभाविक है। लॉकडाउन के कारण उत्‍पन्‍न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्‍होंने समस्‍याओं पर निगाहे बनाए रखने की बात कही ताकि दूर किया जा सके।पूर्व राज्यमंत्री व प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन कर काशीवासियों का हाल-चाल लिया। व्हाट्सअप वीडियो कॉल कर लॉकडाउन के बाद हो रही समस्याओं के बारे में भी पूछा। अखिलेश ने कहा कि कोरोना से सबसे ज्‍यादा मध्यम वर्ग का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रसिद्ध बनारसी साड़ी के बुनकरों का हाल पूछा। इस पर धूपचंडी ने बताया कि गद्दी खुल नहीं रही और गद्दीदार बुनकरों को पैसे नहीं दे रहे। ऐसे में बड़ा संकट उत्‍पन्‍न हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...