रविवार, 21 जून 2020

नहर कट जाने से किसानों को काफी नुकसान

अंबेडकरनगर। आलापुर में रामनगर ब्लाक मुख्यालय के ठीक पीछे जहांगीरगंज रजवाहा की दक्षिण तरफ की पटरी कई जगह कट जाने के कारण जेसीबी द्वारा नाहर को बांधा जा रहा है। नहर कटने से ग्राम नगदहा के किसानों के पिपरमेंट और धान की बैरन जलमग्न हो चुकी है।

इसके पूर्व भी आपको अवगत कराया गया था कि नहर के दक्षिण तरफ की पटरी की मरम्मत ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से की जा रही है जिससे पटरी कमजोर हो गई है जिसका निरीक्षण करने के लिए आपसे अनुरोध भी किया गया था।

   आपसे विनम्र अनुरोध है की जहांगीरगंज रजवाहा में कम पानी छोड़ने का प्रयास करें क्योंकि नहर की पटरी पूरी तरह से रामनगर से लेकर हुसैनपुर तक कमजोर हो चुकी है और हुसैनपुर बाजार से आगे नरिया तक जगह-जगह नहर में पाइप पड़े होने के कारण पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा है ना तो ही आज तक नहर की सफाई कराई जा सकी है। यदि इसी तरह से पानी पर्याप्त मात्रा में छोड़ा जाएगा तो किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा। आपसे विनम्र अपील हैकी जहांगीरगंज रजवाहा को रामनगर ब्लॉक मुख्यालय के पीछे निरीक्षण करके मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें और नहर में कम पानी छोड़ने का कष्ट करें।

ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...