शनिवार, 27 जून 2020

मुठभेड़ में इंस्पेक्टर की जैकेट ने बचाया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। वारदात की प्लानिंग कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सभी बदमाश लाजपत नगर इलाके में लूट की योजना बना रहे थे। लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर कर उनको गिरफ्तार कर लिया। गनीमत रही की लाजपत नगर थाने के एसएचओ धर्मदेव ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, बदमाशों की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी, जिससे उनकी जान बच गई।


पुलिस ने इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्‌टे, नौ जिंदा राउंड कारतूस, सौलह मोबाइल, एक बाइक और स्कूटी जब्त की है। इस गैंग के पकड़े जाने से पुलिस ने सात मामले सुलझाने का दावा किया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रि​क्ट के एडिश्नल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम टीपू सुलतान, इस्माइल, शाकिर व छोटू हैं। ये सभी जामिया नगर और श्रीनिवास पुरी एरिया के रहने वाले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...