मंगलवार, 16 जून 2020

मुठभेड़ के बाद 33 लाख की चरस पकड़ी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को सघन वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों व पुलिस में मुठभेड हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। बचाव कर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस के अलावा 33 लाख की चरस भी बरामद किया गया। पकड़े गए बदमाशों पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के झिंगहाघाट के पास का है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी की कुछ बदमाश नेपाली चरस के साथ बहराइच शहर में प्रवेश करने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेकर नगर कोतवाल आरपी यादव को बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। कोतवाल ने एसआई शेषनाथ यादव, आरक्षी योगेंद्र यादव व मुनीश कुमार के साथ झिंगहा घाट के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। कुछ देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति थैला लेकर नानपारा की ओर से आते दिखाई पड़े। पुलिस के रोकने पर भागने लगे, पुलिसकर्मियों ने जब उनकी घेराबंदी करनी चाही तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियोंने अपनी जान बचाते हुए दोनो को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के पास से 33 लाख रूपये की नेपाली चरस, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, खोखे व एक चाकू बरामद किया गया। पकड़ा गया बदमाश जाकिर उर्फ छैला पुत्र मुहम्द उमर निवासी चांदपुरा कोतवाली नगर व मुनीम आलम पुत्र फिरोज आलम निवासी सलारगंज थाना दरगाह शरीफ का रहने वाला है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...