शनिवार, 20 जून 2020

मेडिकल फैक्ट्री में अचानक हुआ ब्लास्ट

लखनऊ/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीबीडी के पास मेडिकल फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 2 महिलाएं बुरी तरह से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 9 बजे कुछ फटने की जोरदार आवाज लोगों को सुनाई दी, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाका तब हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर में रसायन मिलाया जा रहा था, ब्लास्ट होने के बाद लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।


आठ एंबुलेंस नेकिाय बचाव कार्य
जानकारी मिलने के बाद ही मौके पर आठ एंबुलेंस भेजी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और फैक्ट्री में आग लगने के कारण की छानबीन में पुलिस जुट गई की आखिरकार बॉयलर फटा कैसे?


यह घटना लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के फैजाबाद रोड पर तिवारी गंज स्थित उत्तर्धौना गांव के पास की है, जहां देर शाम अचानक अफरा-तफरी मच गई। फिर पता चला कि फैक्ट्री में बॉयलर में विस्फोट हुआ है। यह धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री में लगे टीन से काफी दूर जा गिरे और दीवारों में दरार आ गई।


फतेहपुर निवासी एक मजदूर स्वरूप सिंह की मौत


बताया जा रहा कि फैक्ट्री में हुए धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में मौजूद दो महिलाएं सवेरा और सकीना गुमसुम हो गई। वह घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं और बुरी तरह से घायल हैं, वह घटना में फतेहपुर निवासी एक मजदूर स्वरूप सिंह की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।


सुनील पुरी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...