बुधवार, 24 जून 2020

लखनऊः जवानों की पॉजिटिव संख्या बढ़ती

लखनऊ। केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना के लक्षण वाले 2,373 सैंपल की कल हुई जांच में 91 पाॅजिटिव मिले हैं, इनमें अकेले लखनऊ के ही 72 लोग हैं। ये जांच रिपोर्ट आज सुबह जारी की गई है। चिंता की बात ये है कि पीएसी जवानों की पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है।
लखनऊ में मिले 72 पाॅजिटिव में 5, 8 एवं 9 वर्षीय तीन बालक एवं सात महिलाएं हैं तथा दो छोटी बच्चियों को भी पाॅजिटिव पाया गया है, जिसमें एक बच्ची तो केवल एक साल की है तथा दूसरी बच्ची की उम्र 7 वर्ष है। 60 पुरुष पाॅजिटिव मिले हैं जिसमें कई युवक व 60, 75 एवं 80 वर्षीय तीन बुजुर्ग भी शामिल हैं। जहां केजीएमयू की रिपोर्ट में 72 नए पाॅजिटिव की बात की गई है तो सीएमओ आफिस की ओर से लखनऊ में 62 मामले बढ़ने की बात कही गई है। इनमें नाका क्षेत्र स्थित डीएवी कॉलेज परिसर ठहराए गए पीएसी के 24 जवान, हजरतगंज में एक इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी, वृंदावन में स्टेट बैंक के कर्मचारियों के 8 परिजन, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी के 5, ब्लंट स्कावयर के 3, महानगर के 2 एवं काकोरी, राम स्वरूप विवि, चिनहट के कमता, तेलीबाग के एक-एक तथा एक नर्स शामिल है। अन्य 4 मरीजों का व्यौरा जुटाया जा रहा है।
इसके अलावा केजीएमयू की रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में 4, हरदोई में 3, शाहजहांपुर में 6, कन्नौज में 5, उन्नाव में एक मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।


विजय आनंद वर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...