बुधवार, 17 जून 2020

कुपवाड़ा में संघर्ष विराम का उल्लंघन

श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी की गई। पाकिस्तान सेना ने मंगलवार देर रात नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।


सूत्रों ने कहा, “उन्होंने भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।” पाकिस्तान ने इससे पहले मंगलवार को भी उसी जिले के तंगधार सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। तंगधार और नौगाम सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक भारी गोलीबारी जारी रही। भारतीय पक्ष की ओर से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...