बुधवार, 24 जून 2020

खरीद जांच प्रकरण में योगी को भेजा पत्र

रामपुर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने धान और गेहूं खरीद की जांच प्रकरण में जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों को मुजफ्फरनगर बुलाया| पदाधिकारियों ने धान और गेहूं खरीद में गड़बड़ी के सारे साक्ष्य उपलब्ध कराए| राष्ट्रीय प्रवक्ता नेआश्वासन दिया कि इस लड़ाई में पूरी यूनियन उनके साथ है| बाद में टिकैत ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान और गेहूं खरीद की जांच कराने की मांग की|

राष्ट्रीय प्रवक्ता के बुलावे पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद और बिलासपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह अटवाल समेत कई पदाधिकारी धान और गेहूं खरीद में गड़बड़ी के सारे सुबूत लेकर बुधवार  मुजफ्फरनगर पहुंचे|राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सारे मामले की जानकारी ली| पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को सारे साक्ष्य उपलब्ध कराएं|  टिकैत ने आश्वासन दिया कि चाहे कोई कितने ही आरोप लगाए पीछे हटने की जरूरत नहीं|इस लड़ाई में पूरी यूनियन उनके साथ है|जरूरत पड़ी तो  किसानों के हक की आवाज दबाने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन भी किया जाएगा|बाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर धान और गेहूं खरीद की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की|उन्होंने पदाधिकारियों को बताया कि वह 10 या 11 जून को रामपुर आकर अधिकारियों से बात भी करेंगे| इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक इतिहासकार अशोक बालियान गुरप्रीत सिंह अटवाल, नासिर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...