गुरुवार, 25 जून 2020

जिम्मेदारों में संभाला सफाई का जिम्मा

जन समस्याओं के निदान के लिए नगर में निकले जिम्मेदार अधिकारी

मऊगंज। नगर परिषद में फिर सड़क तक लगी दुकानों को सुनिश्चित सीमा के भीतर लगाने और साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए बिधायक प्रतिनिधि सलेन्द्र गुप्ता ने कल नगर परिषद में अधिकारियों से मिलकर पहल किया था।

जिसके बाद आज उनके साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिमित्र श्रीवास्तव उपयंत्री कमलेश्वर सिंह आज सुबह नगर के मार्केट और बस स्टैंड सुलभ शौचालय यात्री प्रतीक्षालय की साफ सफाई व्यवस्था को जाकर देखा वही व्यापारियों द्वारा निरन्तर चल रही साफ सफाई के बाबजूद जानबूझकर सड़क व नालियों में कचड़ा फेकने से नगर का स्वच्छता अभियान बेअसर है।

जहाँ मौके पर उपस्थित जिम्मदारो ने साफ सफाई करवाई सभी व्यापारियों से मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर कचड़ा नही फेंकने की अपील करते हुए डस्टबिन में कूड़ा रखने को कहा गया है ताकि उसे प्रतिदिन सुबह उठवाया जा सके।

अन्यथा अगले माह से गन्दगी के लिए दोषियों खिलाफ वैधानिक कार्यवाही नगर परिषद द्वारा की जाएगी।

कल जलभराव से जूझ रहे वार्ड क्रमांक 09 में पहुंचे नगर परिषद अधिकारी

आज जल निकासी के इंतजाम और जल्द नाली निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए किया आश्वस्त

नगर परिषद मऊगंज वार्ड क्रमांक 09 में कल ही पहुंचे थे निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष अब्दुल कयूम सिद्दीकी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिमित्र श्रीवास्तव एवं उपयंत्री कमलेश्वर सिंह जहाँ पर जल निकासी के लिए तत्काल व्यवस्था एवं दो दिवस के भीतर नाली निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। इस जल भराव की बजह से लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे वही आसपास के घर भी बुरी तरह से प्रभावित है।

सड़क पर लग रही दुकान को लेकर प्रशासन के जिम्मदारो से सहयोग मांगा। एसडीएम और पुलिस प्रशासन से सड़क पर लगी दुकानों को सुनिश्चित सीमा में लगवाने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया है ताकि अनावश्यक सड़क पर बढ़ रहे बोझ की बजह से जाम से छुटकारा दिलाया जा सके। वही मनमानी पर उतारू अवव्यस्था फैला रहे लोगो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...