मंगलवार, 16 जून 2020

झांसे को हकीकत समझा तो हानि होगी

5 लाख रुपये का कर्ज वो भी बिना ब्याज के, झांसे को हकीकत समझा तो लग सकता है बहुत बड़ा झट




कोरोना महामारी के दौरान दुनियाभर में अर्थव्यवस्थाएं बेपटरी हो गईं। इसकी हालत सुधारने के लिए सरकारों ने अलग-अलग तरह के पैकेजेज़ का ऐलान किया। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया था।


इसके तहत केंद्र सरकार ने अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक लोन स्कीम्स का ऐलान किया था। इसमें बिना गारंटी वाले कम ब्याज दरों पर लोन भी शामिल थे। केंद्र सरकार के हवाले से लोन की ऐसी ही एक बेहद आकर्षक स्कीम्स वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल स्कीम “पीएम धन लक्ष्मी योजना” योजना बताई जा रही है।


दावा क्या किया जा रहा है?
केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कथित “पीएम धन लक्ष्मी योजना” को लेकर दावा किया जा रहा है कि बिना ब्याज के मोदी सरकार पांच लाख रुपये का लोन दे रही है। यह भी दावा है कि लोन गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं के लिए है। लोगों को इसके मैसेज मिल रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिल रहा है तो समय रहते अलर्ट हो जाएं। दरअसल, पीएम धन लक्ष्मी योजना पूरी तरह से फर्जी है। नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए इस तरह की किसी भी योजना का ऐलान नहीं किया है। केंद्र या किसी राज्य सरकार की ऐसी कोई भी योजना नहीं है जिसमें बिना ब्याज के पांच लाख या अन्य रकम दी जा रही हो।


दावे की सच्चाई क्या है?
सरकार की योजनाओं को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले प्रेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीआईबी) की फ़ैक्ट चेक ईकाई ने भी इसका खंडन किया है।


निष्कर्ष 
पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा है कि बिना ब्याज वाली पीएम धन लक्ष्मी योजना को लेकर कोई मैसेज मिले तो उसके झांसे में ना आए। हम भी अपने पाठकों को सलाह देंगे कि ऐसे मैसेज को लेकर अलर्ट रहें। हो सकता है कि बिना ब्याज के कर्ज के लालच में आप जालसाजों का शिकार बन जाए। और आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़े।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...