शनिवार, 20 जून 2020

हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन इस्तेमाल

की जा रही थी हथियारों की तस्करी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान का एक जासूसी ड्रोन मार गिराया है। इस ड्रोन से सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किये हैं, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार हथियारों की तस्करी के लिये ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सुबह करीब 5:10 बजे पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को गोली मार गिराया गया है। यह ड्रोन कठुआ के पनसार में दिखा दिया था। सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के भीतर गिराया गया है, उससे हथियार भी बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए भी इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी को यह ड्रोन सुबह 5.10 बजे दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए बीएसएफ के सिपाहियों ने 9 राउंड गोलियां चलाईं और भारतीय सीमा से 250 मीटर अंदर इस ड्रोन को मार गिराया गया। घटना के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर के बबिया पोस्ट पर सुबह 8.50 बजे गोलीबारी भी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...