सोमवार, 29 जून 2020

'गंगा-स्नान' के लिए गई, 3 महिलाएं डूबी

बुलंदशहर/अनूपशहर। सोमवार को गंगा स्नान करने पहुंची तीन महिलाएं गंगा में डूब गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन द्वारा गोताखोरों से महिलाओं को तलाश कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। परंतु महिलाओं का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि महिलाएं अपने भाई की शादी में शामिल होने परिजनों के साथ मायके में आयी हुई थीं। महिलाएं परिवार के कुछ पुरूषों के साथ गंगा स्थान को पहुंच गई। गंगा स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में दो युवक डूबने लगे। युवकों को डूबता देख अपने पति व ननदोई को बचाने के प्रयास में पहुंची सुनीता व उसकी बहन व ननद भी डूबने लगी। इस दौरान किसी प्रकार से पुरूष तो बाहर निकल आए परंतु तीनों महिलाएं गहरे पानी में डूब गईं। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंचे अनूपशहर कोतवाल अखिलेश त्रिपाठी, सीओ अतुल चैबे, एसडीएम पदम सिंह ने मोटरबोट व कांटों तथा स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू करा दिया। महिलाओं का पता नहीं चलने पीएसी फ्लड प्लाटून के जवान भी तलाशी में जुटे रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...