शनिवार, 27 जून 2020

गाजियाबादः 680 संक्रमित, 50 की मौत

आकाशुं उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में सक्रिय कोविड 19 (Covid 19) संक्रमितों की 700 पार करने वाली है।  राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज (शनिवार को) दोपहर जारी हैल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार पिछले पिछले 24 घंटों गाज़ियाबाद जिले (District Ghaziabad) में 69 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।  जबकि इस दौरान 37 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 680 हो गई है जबकि अब तक संक्रमण की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।


गौतम बुद्ध नगर में मिले 127 नए संक्रमित


पड़ोसी जिले गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में पिछले 24 घंटों के दौरान 127 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटों के दौरान यहाँ 97 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और अब कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 915 पहुँच गई है।  जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।


गाज़ियाबाद जिला प्रशासन नहीं दे रहा है कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना


आपको बता दें कि जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 5 दिनों से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है।  डीएम डॉ अजय शंकर पाण्डेय से कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी आज तक जिला प्रशासन ने नए कंटेनमेंट ज़ोन की सूचना नहीं दी है।  ऐसे में जिले के निवासियों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि नए कोविड मरीज शहर के किस क्षेत्र में है और अनजाने में उन्हें भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...