सोमवार, 22 जून 2020

गाजियाबाद में नए 56 संक्रमित मरीज

सरवन कुमार सिंह की रिपोर्ट


लखनऊ। प्रदेश के लिए राहत की बात है कि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 626 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि उससे कम 596 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 731 तक पहुंच गई है। रविवार को सबसे ज्यादा गाजियाबाद  में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।  रविवार को मौतें 21 हुई हैं। इस तरह कुल मौतें 550 हो गई हैं।


रविवार को सबसे ज्यादा मौतें तीन कानपुर नगर में हुई हैं। इसके बाद मेरठ, मुरादाबाद, गोरखपुर और इटावा में दो-दो मौत हुई हैं। गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, बदायूं, झांसी और फर्रुखाबाद में  एक-एक मौत हुई है। अब तक डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 10995  हो गई है।अब एक्टिव मामले 6186 रह गए हैं।


बीते 24 घंटों में 596 नए मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आए हैं। इनमें आगरा एक, मेरठ 24, नोएडा 49 , लखनऊ 24, कानपुर नगर 36, ग़ाज़ियाबाद 56, सहारनपुर छह, फिरोजाबाद पांच,  मुरादाबाद 20, वाराणसी चार ,  जौनपुर दो, बस्ती 13, बाराबंकी 22,  अलीगढ़ 12, हापुड़ 17,  बुलंदशहर 18,सिद्धार्थ नगर 21, अयोध्या 15, गाजीपुर 21, अमेठी चार, बिजनौर तीन, प्रयागराज एक, संभल पांच, मथुरा तीन, सुलतानपुर दो, गोरखपुर तीन, मुजफ्फरनगर नौ, देवरिया एक, लखीमपुर आठ, गोंडा पांच, अमरोहा दो,  बरेली 20, इटावा आठ, हरदोई आठ,  महाराजगंज तीन, कन्नौज 17, पीलीभीत तीन, बलिया 10,  जालौन चार, सीतापुर दो,  बदायूं तीन , बलरामपुर एक,  भदोही आठ, मैनपुरी आठ, मिर्जापुर पांच,  फर्रुखाबाद सात, उन्नाव तीन, बागपत 18 ,औरैया पांच, श्रावस्ती एक,  एटा 12, बांदा एक, हाथरस 18, मऊ 10, चंदौली दो, शाहजहांपुर तीन, सोनभद्र दो और ललितपुर दो हैं।


अब तक 550 कोरोना मरीजों की हुई मौत
अब तक 550 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 79 हुई हैं।  इसके बाद मेरठ में 75 मौत हुई हैं। कानपुर नगर में 37 मौते हुई हैं। गाजियाबाद में 43 हुई हैं।  अलीगढ़  और फिरोजाबाद  में 20-20 हुई  हैं।  नोएडा व बुलंदशहर में 18-18 हुई हैं। मुरादाबाद में 17 मौत हुई हैं।  बस्ती, झांसी व लखनऊ में 12-12 मौत हुई हैं। वाराणसी व हापुड़ में 11-11 हुई हैं।  मथुरा व गोरखपुर 10-10 हुई  हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...