गुरुवार, 18 जून 2020

चलती बस में महिला से 'गैंगरेप' किया

बस को कब्जे में लेकर पुलिस ने सीज किया


बस को पुलिस ने कब्जे में लिया: क्लीनर गिरफ्तार, ड्राइवर- कंडक्टर फरार


लखनऊ/नोएडा। बच्चों के साथ बस में सफर कर रही महिला के साथ चलती बस में दरिंदों ने बलात्कार किया। रेप की ये सनसनीखेज घटना प्रतापगढ़ से नोएडा जा रही बस के अंदर घटी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है। प्रतापगढ़ से नोएडा जा रही महिला के साथ बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने रेप किया‌ महिला ने विरोध किया लेकिन उसे बस में सबसे पीछे वाली सीट पर बांधकर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। नोएडा पहुंचकर महिला ने पति को अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी जिसके बाद दोनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। वह जिस बस में सफर कर रही थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो बच्चों के साथ प्रतापगढ़ से नोएडा आ रही थी, वह पहली बार नोएडा आई है। कंडक्टर ने उसे बस में सबसे पीछे वाली सीट दी थी। मथुरा तक सब कुछ सामान्य रहा, मथुरा से जब बस नोएडा के लिए निकली तो बस का ड्राइवर उसके पास आ गया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया तो ड्राइवर ने धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया या विरोध किया तो उसे और उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा। इस बीच क्लीनर बस चलाता रहा। इसके बाद महिला को पीछे वाली सीट पर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
महिला ने झांसा देकर पति को फोन कर बुलाया…
महिला का कहना है कि बाद में बस का कंडक्टर और क्लीनर भी आए। उन्होने भी महिला से दुष्कर्म किया। महिला को पैसे देकर मुंह बंद रखने की चेतावनी दी। महिला का कहना है कि उसने इन तीनों लोगों को झांसा देने के लिए हां में हां भर दी। यह लोग जब आगे जाकर बैठ गए तो महिला ने अपने पति को मोबाइल से कॉल कर घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। बुधवार की सुबह जब बस नोएडा पहुंची तो सेक्टर 62 में महिला का पति अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया, बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस को सेक्टर 62 में छोड़कर भाग गए।


डीसीपी वृंदा शुक्ला मामले की जानकारी देते हुए


शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया…
इसके बाद महिला और उसका पति सेक्टर 20 थाने पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पुलिस तत्काल महिला की बताई गई जगह पर पहुंची, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। बस मालिक और कंडक्टर, ड्राइवर, हेल्पर के पते-ठिकाने मिल गए हैं, उनकी तलाश के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने वोल्वो बस को कब्जे में लेकर थाने ले जाकर सीज कर दिया। फरार बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार करने के लिए डीसीपी (महिला अपराध) वृंदा शुक्ला ने टीम गठित की है जो गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...