बुधवार, 3 जून 2020

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, शवदाह गृह निर्माण

 कमल सिंह राठौर

महाराजगंज रायबरेली। महाराजगंज ब्लॉक मुख्यालय से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सभा बरहुआ में शासन की महत्वपूर्ण योजना गांव में लोगों को किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की स्थिति में किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए शवदाह ग्रह का निर्माण किया गया। भारी भरकम राशि से बना यह शवदाह ग्रह किसी के भी काम तो नहीं आया। हां, इससे जुड़े लोगों की जेब में जरूर भर गई। मौके पर जाकर देखने से यह पता लगता है कि शायद ही इसका कभी उपयोग हुआ हो। मौके पर बकरियां आराम फरमाते हुए मिली। जहां शासन जनमानस की सुविधाओं को लेकर तमाम तरह की योजनाएं लाती व बनाती है। परंतु उसके निर्माण कार्य में बहुत तेजी से काम कर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाता है। लेकिन उसके बाद उसका उपयोग हो रहा है या नहीं निर्माण कार्य सलामत बचा नहीं बचा यह देखने और सुनने वाला कोई है नहीं। ग्राम प्रधान को भी इस योजना से होने वाले लाभ की महत्वता गांव में बतानी चाहिए। लेकिन ग्राम प्रधान भी इसके निर्माण तक ही सीमित रह गए निर्माण में प्रधान व जुड़े कर्मचारियों की जेब भरने से मतलब मौके पर वीराना सा खंडहर नजर आता है। कुछ लोग बैठकर ताश खेल रहे हैं ऐसा लगा शवदाह ग्रह न होकर बरात घर बन गया हो या यूं कहें बकरी पालन की कोई योजना हो सरकारे योजनाएं बहुत लाती हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर उनको पलीता लगाने वालों की कमी नहीं इसी प्रकार महाराजगंज बछरावां मार्ग पर स्टेडियम बना है ना कभी खेल हुए ना कोई खेलने जाता है। परंतु मेंटेनेंस का काम होता है जब कभी उसके अंदर कोई एक्टिविटी हुई ही नहीं तो मेंटेनेंस क्या खराब हो गया? केवल राम-राम जपना, सरकारी माल अपना। सारी एक्टिविटी निर्माण कार्य हो जाने और उसकी पेमेंट हो जाने तक ही होती है। बाद में कौन देखता है निर्माण का क्या उपयोग हो रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...