गुरुवार, 18 जून 2020

भारत में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस और मुलायम सिंह…


नई दिल्ली। भारत और चीन के संबंधों में एक बार फिर खटास आ गई है,क्योंकि सोमवार को दोनों देशों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई,इसे लेकर भारत में चीन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। भारत के लिए चीन खतरा नया नहीं बल्कि दशकों पुराना है।पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस चीन को भारत का दुश्मन नंबर वन मानते थे और मुलायम सिंह यादव ने तो चीन को पाकिस्तान से भी बड़ा दुश्मन करार दिया था,इस तरह से देश के दोनों पूर्व रक्षामंत्री चीन को लेकर लेकर समय-समय पर आगाह करते रहे।


बता दें कि दो दशक पहले 1998 में तत्कालीन एनडीए सरकार के रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस ने सामरिक दृष्टि से चीन को भारत का दुश्मन नंबर एक करार दिया था।जॉर्ज फर्नांडिस ने रक्षामंत्री रहते हुए एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारे देशवासी सच्चाई का सामना करने से कतराते हैं और चीन के इरादों पर कोई सवाल नहीं उठाते।चीन जिस तरह से पाकिस्तान को मिसाइलें और आर्थिक मदद दे रहा है,म्यांमार के सैनिक शासन को सैनिक मदद दे रहा है और भारत को जमीन और समुद्र के जरिए घेरने की कोशिश कर रहा है।इससे तो यही लगता है कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन नंबर वन है।
जॉर्ज फर्नांडिस का यह बयान उस समय कई लोगों को रास नहीं आया था।जॉर्ज के कई साथी मंत्रियों ने उनके इस बयान का खुले तौर पर विरोध किया था,इतना ही नहीं विपक्षी दल कांग्रेस और वामपंथी दलों को भी जॉर्ज का यह बयान नहीं सुहाया था।हालांकि, मौजूदा दौर में चीन की इस घटना के बाद देश में कई लोग जॉर्ज की तरह ही चीन को दुश्मन नंबर वन मान रहे हैं।इसीलिए चीन को सबक सिखाने के लिए कई संगठन चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं।


मुलायम सिंह कहते थे- पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन चीन


जॉर्ज फर्नांडिस की तरह पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव भी चीन को भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन बता चुके हैं।साल 2017 में डोकलाम विवाद के बाद लोकसभा में चर्चा के दौरान मुलायम सिंह ने दो टूक कहा था कि भारत का सबसे बड़ा मुद्दा पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है। मुलायम सिंह पूर्व सरकार की आलोचना करते हुए ये भी कहा था कि तिब्बत को सौंपना भारत की बड़ी भूल थी।
मुलायम सिंह यादव चीन को लेकर इससे पहले भी कई बार सख्त टिप्पणी करने के साथ-साथ भारत को आगाह कर चुके हैं। 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मुलायम सिंह ने आरोप लगाया था चीन के घुसपैठ करने पर मनमोहन सिंह सरकार कुछ नहीं कर रही है।चीन को लेकर मुलायम सिंह द्वारा दिए गए बयान को समाजावदी पार्टी के नेता सहित कई लोग सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं।


बीजेपी सांसद ने चीन को दुश्मन नंबर वन कहा था


राज्यसभा सांसद और संघ विचारक राकेश सिन्हा भी चीन को भारत का दुश्मन नंबर वन मानते हैं।जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद चीन की ओर से आई प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए चीन को ‘भारत का दुश्मन नंबर वन’ बताया था। साथ ही कहा था कि चीन विस्तारवादी देश है,वो भारत का अच्छा दोस्त कभी नहीं हो सकता।राकेश सिन्हा ने कहा था कि चीन अरुणाचल पर भी दावा कर रहा है, सिक्किम पर भी दावा कर रहा है।अगर चीन के विस्तारवाद को हम मानेंगे तो भारत के कई हिस्सों को सुपुर्द कर देना पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...