मंगलवार, 16 जून 2020

बदलेपुर गांव में मिला 1 कोरोना पॉजिटिव

अरविंद तिवारी

मवई ब्लॉक के बदले पुर गांव में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

 

अयोध्या। मवई ब्लॉक क्षेत्र के बदले पुर गांव में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में पुलिस ने गांव को सील कर दिया।

युवक दिल्ली में रहकर आटो रिक्शा चलाता था।  वह परिजनों के साथ एक सप्ताह पूर्व अपने निजी आटो रिक्शा से दिल्ली से घर आया था।घर आने के दूसरे ही दिन वह जांच कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई गया था। जहां डाक्टरों ने हालत देख उसे राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज दर्शन नगर भेज दिया था। जहां जांच में सोमवार को उसकी रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई।

मवई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रविकांत ने बताया कि संक्रमित युवक को आयशोलेशन के लिए झुनझुनवाला कालेज स्थित अस्पताल लेे जाया गया।तथा घर के अन्य 11लोगों को कवारनटीन के लिए अवध विश्वविद्यालय स्थित सरयू हास्टल लेे जाया गया। 

मवई थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि गांव की सीमा सील कर दी गई है। तथा गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...