मंगलवार, 16 जून 2020

5 लोगों की मौत से फरीदाबाद में हड़कंप

फरीदाबाद। कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।यह आंकड़ा एक दिना में सर्वाधिक मौतों का है। मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल है। इनमें जवाहर कॉलोनी का 51 वर्षीय एक व्यक्ति, विष्णु कॉलोनी का 39 वर्षीय एक युवक, बल्लभगढ़ के आदर्श नगर की 62 वर्षीय एक महिला, बल्लभगढ़ के ब्राह्मण वाड़ा का 68 वर्षीय एक व्यक्ति और सेक्टर 35 का 70 वर्षीय एक बुजुर्ग शामिल है।


जिले में अब कुल कोरोना मौतों की संख्या 38 हो गई है।


संक्रमितों की संख्या 1580


संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार को पार कर गया है।


स्वास्थ्य विभाग को 16 जून को सायं 5 बजे तक जितनी जांच रिपोर्ट मिली हैं, उनमें 174 पॉजिटिव पाए गए हैं।


यह किसी एक दिन में पाए गए संक्रमितों की सर्वाधिक बड़ी संख्या है।


संक्रमितों में सीएमओ कार्यालय की एक कर्मचारी भी शामिल है।


डीसी ने दी हिदायतें


कोरोना संक्रमण बढऩे से जिला प्रशासन भी परेशान है।


उपायुक्त यशपाल ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में कुछ प्रतिशत बैड कोविड-19 पाजीटिव सीरियस केसों के लिए रिजर्व रखें।


कोविड-19 के पाजीटिव मरीजों को उनकी स्थिति के हिसाब से जरूरत पडऩे पर प्राइवेट अस्पतालों में भेजा जाएगा।


उनके उपचार पर आने वाले खर्च की अदायगी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार की जाएगी।


कोरोना केसों में और बढ़ोतरी होगी


उपायुक्त यशपाल मंगलवार को लघु सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग व प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों के इलाज के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।


उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार आगामी समय में कोविड-19 के पोजिटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होगी।
इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के पोजिटिव केसों के उपचार के लिए प्रशासन द्वारा अग्रीम तैयारियां की जा रही है।


उपायुक्त ने कहा कि जिला के प्राइवेट अस्पतालों में अलग-अलग वार्डों के कल्टसटर बना कर सम्बंधित इलाके के लोगों के पोजिटिव केसों को उपचार के लिए भेजा जाएगा।


उपायुक्त यशपाल ने कहा कि आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार जिला में कोरोना के पोजिटिव केसों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरो के बेडो की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जानी है, इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के सहयोग की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि बैड के साथ कोविड केयर सेंटर में आक्सीजन गैस की लाइन अवश्य जुड़ी हुई हो।


वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो


उन्होंने कहा कि कोविड-19 के पोजिटिव केसों के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार वेंटिलेटर की उपलब्धता भी जिला में सुनिश्चित की जानी है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों से संबंधित कोविड-19 की टेस्टिंग रिपोर्ट प्रशासन के साथ सांझा अवश्य करें, ताकि जिला से कोविड-19 के बुलेटिन में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की कम्पाइल टेस्ट रिपोर्ट सार्वजनिक हो सके।


चिकित्सकों का आभार जताया


पायुक्त यशपाल ने ईएसआई अस्पताल में आईसीयू में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के सहयोग देने पर आभार भी व्यक्त किया।


चिकित्सा में सहयोग की सहमति


बैठक में प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों ने होम आईसोलेशन पर सम्बंधित इलाके में लोगों को जागरूक करने तथा अन्य चिकित्सा सुविधा में सहयोग करने की भी सहमति प्रदान की। इसके अलावा प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया । बैठक में उप सिविल सर्जन डॉ रमेश चन्द्र, एसएमओ डॉ राजेश श्योकन्द, आईएमए जिला प्रेजिडेंट डॉ. पुनीता हसीजा सहित प्राइवेट अस्पतालों के सीनियर चिकित्सक उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...