मंगलवार, 16 जून 2020

44 नए संक्रमित, 16 ठीक हुए, 1 की मौत


  • सोमवार को 44 नये पॉजीटिव मरीज मिले, 16 डिस्चार्ज और 01 की मौत हुई

  • अब तक 831 मरीज स्वस्थ हो चुके है एवं 09 की मौत


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा अब 1700 के पार पहुंच चुका है। अब तक राज्य में कोरोना से कुल 1715 लोग संक्रमित हुए है, जिनमें 831 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है, वहीं अब तक 09 की मौत हुई है। वर्तमान में 875 सक्रिय मरीजों का इलाज जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जून को शाम में जारी किया गया बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107172 संभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें 1715 लोग संक्रमित पाये गये। इनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिए गए है, हालांकि अब तक कुल 09 लोगों की जानें भी जा चुकी है।


राज्य में कल भर्ती मरीजों में 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 44 नये संक्रमित मरीज भी मिले है। जिसके बाद राज्य में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 875 हो गई है। कल मिले 44 मरीजों में जिला कोरबा से 16, बिलासपुर व रायपुर से 07-07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग व कोण्डागांव से 02-02 एवं 01 कोरिया जिला में मिला है। इसके अलावा रायपुर में संचालित एसआर निजी लैब से एक संक्रमित मरीज की पहचान की गई है। वहीं कल कोरोना संक्रमित धमतरी निवासी 01 मरीज की मृत्यु हुई है। मृतक पूर्व से ही किडनी की बीमारी से पीडि़त एवं डायलिसिस में था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...