शुक्रवार, 22 मई 2020

युवक की आठवी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

दड़ौली! हिसार के दड़ौली गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक को लेकर डॉक्टर असमंजस की स्थिति में है। दरअसल युवक की आठवीं काेरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में इसे लेकर सब हैरान है। कभी नेगेटिव तो कभी पॉजिटिव रिपोर्ट आने को लेकर अब पीड़ित व्यक्ति ने भी जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।


आमतौर पर जब किसी की कोरोना पॉजिटिव केस की दो रिपोर्ट लगतार नेगेटिव आ जाए तो उसे नेगेटिव ही मान लिया जाता है और अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज भी कर दिया जाता है। दड़ौली गांव के पॉजिटिव युवक के साथ ऐसा नहीं है। इस युवक की शुरूआती तीन रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद चौथी और पांचवी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मगर छठी और सातवीं रिपोर्ट के बाद अब आठवीं रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। ऐसे में डॉक्‍टर हैरान हो गए हैं।


इससे भी हैरानी वाली बात तो ये है कि युवक में कोरोना के लक्षण नहीं है। वह स्‍वस्‍थ है। डॉक्‍टरों का कहना है कि युवक की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद ज्‍यादा है। वह कोरोना से मुक्‍त भी नहीं हो रहा है तो वहीं बीमार भी नहीं है। ऐसे में यह केस बेहद जटिल हो गया है। एक महीने का वक्‍त बीतने काे है मगर युवक की रिपोर्ट कभी पाॅजिटिव तो कभी नेगेटिव आ रही है। युवक का इलाज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


दड़ौली निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक का शरीर कोरोना से लड़ रहा है। युवक के इम्यून सिस्टम के सामने कोरोना कमजोर हो रहा है। गौरतलब है कि दड़ौली निवासी 29 वर्षीय युवक गाजियाबाद से लौटा था। जिसके चलते उसने सिविल अस्पताल में कोरोना की जांच करवाई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से वह अग्रोहा मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है।


युवक की लगातार तीन रिपोर्ट पॉजिटिव रही थी, इसके बाद उसकी चौथी रिपोर्ट नेगेटिव रही। वहीं उसकी पांचवी रिपोर्ट भी नेगेटिव रही थी, लेकिन डाक्टरों ने अग्रोहा मेडिकल में भी उसके सैंपल की जांच की थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही थी। इसके बाद दोबारा से उसकी जांच की गई तो छठी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अब सातवीं भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने से युवक मायूस है।


उसका कहना है उसे लगा था कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले भी दड़ौली का कोरोना पॉजिटिव युवक विवादों में आ चुका है। पॉजिटिव मिलने पर आइसोलेट करने पर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर उपचार प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। सैंपल लेने के बाद घर जाने देने की बात को लेकर युवक ने व्‍यवस्‍था को घेरा था। युवक ने कहा था कि कुछ सरकारी अस्‍पतालों में तो साबुन तक नहीं है। दूसरा उसे कोई संभाल तक नहीं रहा है तो उसके परिजनों को भी परेशान कर रखा है। यह वीडियो प्रदेशभर में वायरल हो गई थी।


युवक ने तब खुद को पूरी तरह से स्‍वस्‍थ भी बताया था। अब रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आने पर वह मायूस हो गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...