शुक्रवार, 8 मई 2020

यूपीः 67 की मौत, 3159 संक्रमित

लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी अब उत्तर प्रदेश में कहर बरपा रही है। पिछले चौबीस घंटे में यहां 155 से अधिक नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1824 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 67 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसी बीच कोविड-19 से संक्रमित और एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराए गए एक पत्रकार की मौत हो गई है। वह बुधवार से वेंटिलेटर पर थे। आगरा जिला मजिस्ट्रेट प्रभु ए सिंह ने यह जानकारी दी है। नोएडा में पहली बार करोना से मौत का मामला सामने आया है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है। मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चौक बाजार कच्ची सड़क पर एक परिवार के कुछ लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले करीब 12 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...