मंगलवार, 12 मई 2020

यूपी में मृतक संख्या-80 संक्रमित-3573

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर 74 जिलों में फैल गया है। सिर्फ चंदौली ही इससे बचा हुआहै। राज्य में बीते 24 घंटे में 109 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 3573 मरीजों की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं।इनमें1184 जमाती हैं। 1758 लोगठीक होकर घर जाचुके हैं। 80 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में1735 संक्रमितोंका इलाज चल रहा है।



वाराणसी: सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त पर ही खुलेगी लमही मंडीः वाराणसी मेंसोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में लमही सब्जी मंडी के 5 आढ़तियों और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआरदर्ज की गईहै।अधिकारियों के मुताबिक, अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो देख कर की जाएगी। पहलेभी यह मंडी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने के कारण 7 दिन बंद रह चुकी है। प्रशासन का कहना है कि आढ़तिए लिखित में दें कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तभी मंडी खोली जाएगी।


झांसी में 1000 कामगारों को ट्रेन से गोरखपुर भेजा गया। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है।झांसी से मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1000 मजदूरों कोगोरखपुर भेजा गया। श्रमिकों को सबसे पहले बसों में बैठाकर झांसी रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां स्क्रीनिंग के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया। यह तस्वीर झांसी रेलवे स्टेशन की है। यहां से मंगलवार को 1000 मजदूरों को ट्रेन के जरिए गोरखपुर भेजा गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...