मंगलवार, 26 मई 2020

यूपी में कैदियों की पैरोल बढ़ाने का फैसला


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैदियों की पैरोल अवधि बढ़ाने का लिया फैसला





लखनऊ। यूपी सरकार ने 2234 सजायाफ्ता कैदियों को मिली विशेष पेरोल की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने 24 मई को जारी बयान में कहा कि 2234 सजायाफ्ता कैदी राज्य की विभिन्न जेलों में हैं। उन्हें आठ सप्ताह की विशेष पेरोल दी गयी थी। अब ये पेरोल और आठ सप्ताह के लिए बढ़ा दी गयी है। महानिदेशक आनंद कुमार ने सोमवार को बताया कि कैदियों को विशेष पेरोल दी गई थी। इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच राज्य की 71 जेलों में बंद 11 हजार कैदियों को रिहा कर दिया जाए। उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया था कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिन कैदियों को सात साल की जेल हुई है, उन्हें पेरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा करने पर विचार करने के लिए उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...