रविवार, 10 मई 2020

यूपी में 3373 संक्रमित, 75 की मौत

लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश को लगातार अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। शन‍िवार को कोरोना वायरस से चार और लोगों की मौत हो गई। नोएडा में दो और अलीगढ़ व आगरा में एक-एक लोगों ने दम तोड़ा। अब तक कुल 75 लोगों की मौत हो चुकी है। 163 नए मरीज और मिले। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 3373 पहुंचा। शनिवार को 112 मरीज और हुए स्वस्थ। अब तक कुल 1499 लोग हो चुके हैं स्वस्थ। कुल मरीजों में से 44.4 फीसद अब तक हो चुके हैं स्वस्थ।


 
अभी तक सुरक्षित माने जा रहे झांसी से सटे ललितपुर जिले को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। यहां के एक युवक की शुक्रवार रात झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे ललितपुर जिले में खलबली मची है। इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत के बाद से जिले में लोग काफी भयभीत हैं। उधर ताजनगरी आगरा में हालत काबू से बाहर होते जा रहे हैं।सूबे के सिर्फ 13 जिलों में 80 फीसद संक्रमित हैं। आगरा, कानपुर, लखनऊ व मेरठ के साथ सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) व मुरादाबाद में सर्वाधिक संक्रमित हैं। प्रदेश के अब 75 में से 67 जिलों में कोरोना के संक्रमित लोग हैं। प्रदेश में कोरोना के कहर से मरने वालों की संख्या 73 में से 22 आगरा से हैं।ललितपुर जिला भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। यहां जिला अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी की मेडिकल कॉलेज, झांसी में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम मौत हो गई। उसकी मौत कोरोना के चलते हुई है, जिसकी पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ प्रताप सिंह ने कहा है कि अब काम और अधिक बढ़ गया है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल को बंद करा दिया है। सभी कर्मचारी बाहर निकल आये और इमरजेंसी भी बंद हो गई। इसके साथ ही बाजार बंद कराने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिले में कोरोना का पहला केस मिलने से जिला प्रशासन में खलबली मच गयी है। प्रसाशनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।विगत पांच मई को महाराष्ट्र से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट आने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। एसडीएम और सीओ ने शमसाबाद बाजार बंद करा दिया। अब स्वास्थ्य टीम उन लोगों पर नजर रख रहीं हैं जो कोराेना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए हैं। शमसाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक विगत पांच मई को महाराष्ट्र से लौटा था। बाहर से आने पर विगत सात मई को युवक का मिशन अस्पताल में सैंपल लिया गया था। शनिवार को लखनऊ के केजीएमयू से युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम और सीओ पुलिस बल लेकर कस्बा शमसाबाद पहुंचे।


 
वहां पर पुलिस ने बाजार बंद कराकर युवक को निगरानी में ले लिया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।गौतमबुद्ध नगर (नोएड) में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे के भीतर लगातार दूसरी मौत हो गई, इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। दोनों मृतकों की उम्र 0-60 वर्ष थी। ताजा मामले में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने शुक्रवार रात 11 बजे ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुॢवज्ञान संस्थान में दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले शुक्रवार तड़के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी।ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का कहर नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। यहां पर हर दिन दो दर्जन से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। अब तो संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टर तथा मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और कर्मचारी के साथ भर्ती गर्भवती महिला में पुष्टि होने के साथ ताजनगरी में संख्या 706 पर है। शुक्रवार रात तक 23 नए केस आए थे। आगरा में 22 मौत रिपोर्ट की जा चुकी हैं।अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जेएन मेडिकल कॉलेज की जांच रिपोर्ट में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें एक अलीगढ़ तथा एक मथुरा का है। अलीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या अब 55 हो गई है। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। 24 सही हो चुके हैं।फिरोजाबाद में शुक्रवार रात सैफई से आई रिपोर्ट से सनसनी बड़ी फैल गई। प्राइवेट लैब के पॉजिटिव बताए गए पांच संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फीरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग के अलावा एक प्राइवेट पैथोलॉजी में भी कोरोना की जांच होती है। इस लैब में पिछले दिनों तीन गर्भवती महिलाओं के अलावा कई रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी। एक सैंपल के लिए लैब 4500 रुपये लेती है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट लैब से संक्रमित बताए गए रोगियों की अपने स्तर से जांच कराई।  सैफई मेडिकल कॉलेज से पांच ऐसे रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिन्हेंं प्राइवेट लैब ने पॉजिटिव बताया था। डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि रात को आई रिपोर्ट में पांच सैंपल निगेटिव पाए गए। अब तो हरियाणा बेस्ड लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...