शनिवार, 16 मई 2020

योग जागृति से संक्रमण पर रोक

समाजसेवी इन दिनों लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु योग के जरिए कर रहे हैं जागरूक


 नीरज(मोनू)पाल कि रिपोर्ट


जहानाबाद/फतेहपुर।  जनपद के अंतर्गत जहानाबाद क्षेत्र में कस्बा जहानाबाद स्थित मेडिकल स्टोर संचालक समाजसेवी कर्मयोगी *ओम प्रकाश पाल* अपने साथियों के साथ विश्व में चल रही करोना वायरस संक्रमण की महामारी के बीच लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें योग्य के प्रति प्रेरित करते हुए नजर आ रहे हैं। डॉ ओम प्रकाश पाल ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कोरोनावायरस संक्रमण से दूर रहने के लिए सभी को योग के प्रति स्वाबलंबी होना चाहिए जिसके चलते लोग महफूज रह सके उन्होंने कहा योग से असाध्य रोगों को भी नष्ट किया जाता है,विश्व की प्राचीन मान्यता को विज्ञान ने माना है साधारण से लगाकर असाध्य रोग भी योग के माध्यम से खत्म किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा आज डायबिटीज जैसी बीमारी आम हो गई है जिसे योग के रास्ते खत्म की जा सकती है उन्होंने कहा कोरोना वायरस संक्रमण को दूर रखने हेतु सामजिक दूरी के साथ-साथ सभी को योग से जोड़कर संक्रमण से लड़ने की क्षमता योग प्रदान करता है। इस मौके में दिवाकर अवस्थी उर्फ ललन अवस्थी, राम सजीवन कुशवाहा, कन्हैयालाल बाजपेयी ,कमल दीक्षित आदि लोग आम जनमानस को जागरूक करने के लिए लोगों को योग के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...