सोमवार, 25 मई 2020

शराब पार्टी में की दो युवकों की हत्या




गोरखपुर में शराब पार्टी के दौरान दो युवकों की 9 एमएम की पिस्टल से गोली मार हत्या

 

गोरखपुर। जिले के झगहां थाना क्षेत्र में रविवार को दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात में 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। वारदात के दौरान शराब पार्टी मौके पर चल रही थी। मौके से शराब की बोतले भी मिली। दिन दिहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। झंगहा थाना क्षेत्र जे बरगदवा गांव के पास गोर्रा नदी के तट पर रविवार को अपराह्न 2.30 दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल पर नाइन एमएम का एक जिंदा एवं तीन फायर हुा खोखा और एक बाइक बरामद किया गया है।

 

मौके पर रॉयल स्टेग की एक बोतल, पानी की बोतल और चप्पल मिला है। माना जा रहा शराब पीने के बाद वहां पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस के ब्लाइंड मर्डर में मरने वालों की पहचान रामनगर कडजहा निवासी कृष्णा निषाद (20) पुत्र राजेंद्र निषाद एवं दिवाकर (18) पुत्र सुदामा निषाद के रुप में किया है। दोनो गांव में एक दूसरे के पट्टीदार है। सुदामा निषाद को उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। कैसे और क्यों हत्या हुई है? वह खुद ही नही जान पा रहे है।

 

उसके बाद गोली मार दी गई। हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व एक आईडी बरामद हुआ है। आईडी पर खोराबार क्षेत्र के बहरामपुर निवासी मुकेश पुत्र बुद्धू का नाम है। नाइन एमएम पिस्टल से हत्या की गई है। हत्या की सूचना के बाद थानाध्यक्ष झंगहा अनिल कुमार सिंह पहुंचे थे। इसके बाद एसपी नार्थ अरविंद पांडेय, क्षेत्राधिकारी अर्चना मिश्रा पहुंच गए। पुलिस अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया है। ब्लाइंड मर्डर की गांठे खोलने के लिए पुलिस की एफएसएल टीम और डॉग स्कवायड की टीम भी वारदात स्थल पर तफ्तीश कर रही है।




 








Quick Reply

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...