गुरुवार, 7 मई 2020

संक्रमण से मुक्त, पहला संक्रमित राज्य

अनिल सिन्हा 
नई दिल्ली। आज तीसरा दिन है। केरल में एक भी नया कोरोना केस नहीं आया। वहां 502 मरीज मिले थे। तीस को छोड़कर सभी ठीक होकर घर जा चुके हैं। चार लोगों की मौत हो गयी। केरल में 30 जनवरी को पहला केस आया था। उसके बाद वहां की सरकार सक्रिय हो गयी। 12 मार्च को ही आंशिक लॉकडाउन शुरू कर दिया गया और फिर पूरा लॉकडाउन। मुख्यमंत्री विजयन रोज प्रेस कांफ्रेंस करते हैं। लूडो नहीं खेलते हैं और टीवी सीरियल नहीं देखते हैं! स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने रात-दिन एक कर रखा है। राज्य सरकार बीपीएल और एपीएल सभी को राशन दे रही है। सैंकड़ों सामुदायिक भोजनालय चल रहे हैं। घर में जो राशन किट भेजा जा रहा है-उसमें 17 चीजें हैं, सिर्फ चावल दाल नहीं। प्रवासी मजदूरों की हालत भी जान लें।


उन्हें गेस्ट वर्कर्स का दर्जा पहले से मिला है। उनके लिए कैम्प्स बना दिए गए हैं जहाँ खाना-पीना और दवा का पूरा इंतजाम। हाँ, जो जाना चाहें, उनके जाने का इंतजाम भी कर रहे हैं। देश से बाहर के भारतीयों को 64 हवाई जहाज में वापस लाया जा रहा है। इसमें से 15 हवाई जहाज केरल में उतरने वाले हैं। उतरनेवालों को क्वॉरंटीन करने के लिए 3 लाख बेड का इंतजाम कर दिया गया है। मीडिया में पॉजिटिव ख़बरों के नाम पर आप फूलों की वर्षा और कोरोना गीत गाते सिपाही को देखते रहिए ; पूरा हिंदुस्तान अपनी ताकत से कोरोना से लड़ रहा है, लेकिन आप इससे अनजान रहेंगे!


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...