शनिवार, 16 मई 2020

प्रवासियों के लिए सेवा केंद्रः डीसीसीए

मनोज सोनी


प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक सेवा केन्द्र चलाएगा डीसीसीए


जूते, चप्पल, कपड़ों को दान करने की मुहिम में शामिल होने की अपील


छतरपुर। कोरोना लॉकडाउन में अपने घरों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए डिस्ट्रिक्ट छतरपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा  आम जनता के सहयोग से हाइवे पर प्वाइंट चिन्हित कर बनाए जाने वाले इन श्रमिक सेवा केन्द्रों में घर जा रहे मजदूरों को चप्पल, जूते, कपड़े मिल सकेंगे साथ ही उन्हें ठण्डे पानी एवं बच्चों को खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे चलित श्रमिक सेवा केन्द्र भी बनाये जाएंगे जो विभिन्न हाइवे पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को आवश्यक सामग्री भेंट करेंगें।


डीसीसीए के अध्यक्ष विनय चौरसिया एवं सचिव राजीव बिल्थरे ने बताया कि प्रवासी मजदूर इन दिनों बेहद संकट भरा जीवन जी रहे हैं। विभिन्न वाहनों अथवा पैदल ही सैकड़ों किमी की यात्रा के लिए मजबूर इन मजदूरों के पास जूते, चप्पल, कपड़े और खाने-पीने की चीजों का अभाव हो गया है। ऐसे मजदूरों के लिए आम जनता के सहयोग से छतरपुर जिले के हाइवे पर श्रमिक सेवा केन्द्र चलाने की योजना है। रविवार को छतरपुर-झांसी हाइवे पर पेप्टेक टाउन कॉलोनी के सामने पहला श्रमिक सेवा केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की है कि वे मजदूरों की सेवा के लिए अपने घरों में रखे नए, पुराने कपड़े, जूते, चप्पल, पानी के पाउच, बोतल, खाने की डिब्बा बंद चीजें दान करें ताकि हम सभी इस मुहिम को और बेहतर बना सकें। उन्होंने मोबाइल क्रमांक 9977217550 पर संपर्क कर दान करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि डीसीसीए एक जिला स्तरीय क्रिकेट संस्था है जिसमें क्रिकेट खिलाडिय़ों एवं क्रिकेट के प्रशंसकों का एक बड़ा समूह है जो अपने स्तर पर भी दान के माध्यम से इन सेवा केन्द्रों को शुरू करने पर काम कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...