शनिवार, 16 मई 2020

मेरठ में संक्रमित संख्या-312 पहुंची

मेरठ। मेरठ में कोरोना का संक्रमण भयावह होता जा रहा है। शुक्रवार को 26 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें एक वरिष्ठ फिजिशियन भी हैं। इसके साथ मेरठ में संक्रमितों की संख्या 312 पहुंच गई। इसमें से 95 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 17 की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। 
विज्ञापन


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि नए संक्रमितों में छह लोग टेलीफोन एक्सचेंज के सामने तेजगढ़ी की गली नंबर-2 की संक्रमित बुजुर्ग महिला के परिवार के हैं। तारापुरी की रहने वाली गर्भवती महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ फिजिशियन भी संक्रमित पाए गए हैं। डीएन इंटर कॉलेज के पास दिल्ली रोड पर उनकी क्लीनिक है। 


वहीं, अस्थाई जेल के दो बंदियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। तारापुरी, कबाड़ी बाजार, फूल मंडी, लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर बी ब्लॉक और प्रेमपुरी में भी एक-एक संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नवीन मंडी से जुड़ी चेन से भी चार नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।


मनोज तिवारी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...