सोमवार, 18 मई 2020

'लॉक डाउन' की गाइडलाइन मेंं प्रतिबंधित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते देशव्यापी संकट के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला किया है। चौथे चरण में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इस दौरान दी जाने वाली छूट और प्रतिबंधों के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने लगातार तीसरी बार लॉक डाउन बढ़ा दिया है। 18 मई से 31 मई तक लॉक डाउन 4 लागू रहेगा। राज्य ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन के साथ बफर और कंटेनमेंट जोन तय कर सकेंगे। कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्य क्षेत्रों में राज्य बिना रोक वाली गतिविधियों और दुकानें खोलने की मंजूरी दे सकेंगे। सोमवार से लॉक डाउन 4.0 देश भर में प्रभावी हो गया है। लॉक डाउन 3.0 की मियाद रविवार 17 मई को खत्म हो चुकी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार राज्य दुकान, बाजार, व्यावसायिक स्थलों पर काम के लिए अलग-अलग समय तय कर सकेंगे। कंटेनमेंट जोन में जरूरी सेवाओं को अनुमति होगी। रात सात से सुबह सात बजे तक आवाजाही पर रोक रहेगी।


 
गाइडलाइंस में क्या-क्या रहेगा प्रतिबंधित ?
1. देश भर में सिर्फ घरेलू एयर एंबुलेंस, सुरक्षा कारणों या गृह मंत्रालय की अनुमित पर ही हवाई यात्रा की जा सकेगी। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
2. देश भर में स्कूल, कॉलेज और सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस और डिस्टेंस लर्निंग की व्यवस्था जारी रहेगी।
3. सभी होटल, रेस्टोरेंट, बार और अन्य सभी हॉस्पिटेलिटी सेवाएं प्रतिबंधित रहेंगी। आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों या कहीं फंसे लोगों के लिए इसमें छूट दी जाएगी।
4. होम डिलीवरी के लिए रेस्टोरेंट अपना किचन चालू रख सकते हैं।
5. सभी सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल बंद रहेंगे।
6. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम को खोलने की अनुमति दे दी गई है लेकिन इनमें दर्शकों को जाने की छूट नहीं है।
7.सभी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक या धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमित नहीं होगी।
8. सभी प्रकार के मंदिर-मस्जिद और धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद रहेंगे। 
9. देश भर में कहीं भी किसी प्रकार के धार्मिक जुटान की इजाजत नहीं होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...