शुक्रवार, 22 मई 2020

जयंती पर डिजिटल भुगतान का शुभारंभ

राजीव कश्यप


अम्बिकापुर!  संचार क्रांति की स्वप्न दृष्टा स्वर्गीय राजीव गांधी के क्षेत्रीय विधायक, डॉ प्रीतम, राम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूनुस अंसारी जनपद अध्यक्ष गंगाराम जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह सचिन बाबा एवं किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के विशिष्ठ आतिथ्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा देव कुमार पैकरा के उपस्थिति में कार्यरत मनरेगा मजदूरों को बैंक सखियों के माध्यम से कार्यस्थल पर ही मजदूरी का भुगतान किया गया कूल 6 स्थानों पर क्रमशः रघुनाथपुर लमगांव करौली ककनी पटोरा ड्कई मे चल रहे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत डबरी निर्माण तालाब गहरीकरण वह समतलीकरण आदि विभिन्न कार्यों के कुल दो लाख 12 हज़ार रुपए की मजदूरी भुगतान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा मजदूरों को किया गया मजदूरी भुगतान में बैंक सखी कार्यस्थल पर जा जाकर भुगतान करने की प्रक्रिया को कर रहे हैं! इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रीतम राम एवं जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मधु सिंह ने उपस्थित मजदूरों को कहा कि कोरोना महामारी से हमें डरने की जरूरत नहीं है!बल्कि इससे लड़ने की आवश्यकता है! कोरोना अब हमारे जीवन शैली में शामिल हो जाएगा और हमें इसके साथ ही बतौर एतिहात सुरक्षा एवं बचाव तथा स्वच्छता के साथ संपूर्ण सावधानी बरतते हुए इस कोरोना रूपी राक्षस को अपने गांव क्षेत्र में आने से रोकना होगा! जिसके लिए आप हम सब मिलकर ही इस संकट को आने से रोक सकते हैं। जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा द्वारा चल रहे अन्य कार्यों का भी इस दौरान निरीक्षण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...