शुक्रवार, 8 मई 2020

जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्रीः सांसद

सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों को गरीब जरूरतमंदों के


लिए बांटी खाद्यान्न सामग्री, किया जनता से सतर्क रहने की अपील


प्रयागराज। भाजपा नेता एवं सांसद मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया की इलाहाबाद की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शहर दक्षिणी के पार्षदों सेे भाजपा महानगर अध्यक्ष के कार्यालय कीटगंज में मुलाकात की और पार्षदों के माध्यम से गरीब जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री वितरण की जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाला एवं मास्क आदि दिया, इस दौरान अधिकतर शहर दक्षिणी के पार्षद मौजूद थे। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने बताया कि कोविड-19 महामारी में शहर दक्षिणी के पार्षदों ने बिना अपनी परवाह किए लाखों लोगों के घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी एवं सामुदायिक भोजनालय चलाकर फूड पैकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत इन लोगों ने की शायद ही कोई करेगा। इनकी तरफ से जो कमियाँ रह जा रही है उनको दूर करने के लिए पूर्ण प्रयास करूंगी। प्रो0 जोशी ने कहा कि यह महामारी बड़ी तेजी से आई है उसके अनुसार प्रशासन की तैयारी ठीक रखी है। जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में भारत व उ0प्र0 में कोविड-19 के लिए कार्य कर रहे है वह सराहनीय है। गरीब कल्याण योजनान्तर्गत जो सहूलियत दी गई है व अप्रत्याशित है। भारत सरकार व उ0प्र0 सरकार द्वारा हेल्प लाइन बनाई गई जिससे अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों को उनके घर वापस लाया जा सके। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने अपनी भी एक हेल्प लाइन बना हुई है जिसका ई-मेल तपजंइरवेीप/हउंपसण्बवउ जो श्रमिक एवं कामगर लोग अपने घर वापस आना चाहते है वो सांसद प्रो0 जोशी के हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है। अबतक 1800 लोगांे का पंजीकरण कराया जा चुका है। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी व योगी जी की प्रेरणा से भाजपा का कोई ऐसा कार्यकर्ता नहीं जो जरूरतमंदों की मदद न कर रहा हो। प्रो0 जोशी ने कहा न हमें डरना है, न किसी को डराना है, यदि कोई व्यक्ति इस रोग से ग्रसित हो जाता है तो उसका बहिष्कार नहीं करना है बल्कि उसे इस प्रकार की व्यवस्था देनी है कि जिससे वह ठीक होकर लौटे।
बाहर प्रदेशों से आ रहे श्रमिकों के बारे में जानकारी रखना, उन पर निगरानी रखना व उनके लोंगों को समझाना की वे कुछ दिनों के लिए स्वयं को पृथकवास में रखे। सांसद प्रो0 रीता जोशी ने पार्षदों को व्हाट्सएप गु्रप बनाकर सूचानाओं से अवगत होने के लिए बताया और स्वयं को भी अवगत कराने के लिए कहा। लोगों की समस्यों को लेकर प्रो0 जोशी कई बार जिलाधिकारी से मुलाकात करती रहती है। प्रयागराज रेड जोन में होने के कारण सांसद प्रो0 रीता जोशी ने अपनी चिन्ता व्यक्ति की और लोगों से और अधिक सतर्क रहने के अपील की। लगभगग 70 प्रतिशत लोगांे का 1000रू0 मिल चुका है, 50 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड बनाया जा चुका है और सांसद जोशी ने पार्षदों को निर्देश दिया कि सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी का एवं उपस्थित सभी पार्षदों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इस संक्रमण के दौर में आदरणीय सांसद  जी एवं  सभी भाजपा के पार्षदों  ने जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य किया  और केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा लाए गए गरीब जन कल्याण की सभी योजनाएं अपनी जान जोखिम में डालकर  जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने  तक जो भी कार्य  किया  है वह अत्यंत ही सराहनीय  एवं वंदनीय है भारतीय जनता पार्टी आप  सभी के प्रति हृदय से अभिनंदन करती है  पार्षदगणों में  मुख्य रूप से  सत्येंद्र चोपड़ा किरन जायसवाल सविता केसरवानी नीलम यादव पूजा कक्कड़ रुचि गुप्ताए ऋषि निषादए दीपेश यादवए साहिल अरोराए रमेश मिश्राए ओपी द्विवेदीए जगमोहन गुप्ता दिलीप जायसवाल, रोहित मालवीय एवं सांसद के जनसम्पर्क प्रभारी संतप्रसाद पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला, मनु कक्कड़, विजय पुर्सवानी, उषारानी(सदस्य महिला आयोग उ0प्र0) तथा महानगर कार्यालय से गिरि शंकर प्रभाकर बृजेश मिश्रा राजेश केसरवानी मीडिया प्रभारी प्रमोद जायसवाल गिरिजेश मिश्रा  सुभाष वैश्य राजन शुक्ला दिनेश विश्वकर्माए मनोज मिश्र अमर सिंह क्षमा दुबे विवेक मिश्रा अमित गुप्ता आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहें। अंत में सांसद प्रो0 रीता जोशी ने कहा कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।


बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...