शुक्रवार, 1 मई 2020

जरूरतमंद मजदूरों को दी खाद सामग्री

सोनभद्र। जिले घोरावल ब्लॉक के पेड गाव में स्थित तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम अध्यक्ष श्री विजय शंकर शुक्ला जी के निर्देशानुसार इस  वैश्विक महामारी CIVID19 के चलते (लैक डाउन) ताला बन्दी से गरीब मजदूर जो प्रतिदिन कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। अतः आश्रम प्रांगण में सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कल 100 व आज लगभग 200 खाद्यान किट व मास्क बटवाया गया। इस मौके पर श्री अरुण कुमार पांडेय (मंडल अध्यक्ष - घोरावल,भाजपा) उपस्थित रहे। और अपनी तरफ से मास्क उपलब्ध कराये। आश्रम परिवार के प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय जी के द्वारा कोरोना सहायता टीम का गठन किया गया जिस टीम का नेतृत्व श्री कौशिक शुक्ला जी (कोषाध्यक्ष) के द्वारा किया गया। जिनके सहयोगी श्री बंशी त्रिपाठी जी (उपाध्यक्ष), श्री विष्णु दत्त द्विवेदी जी (ब्लॉक कॉर्डिनेटर) व श्री उमाशंकर दुबे जी (सदस्य) जी की अगुवाई में अलग अलग टीम बना कर पेढ ग्राम सभा व आस पास के ग्रामीणों में गरीब परिवारों को राहत सामग्री व सब्जी वितरण किया गया। प्रत्येक गरीब परिवार को उनके घर जाकर सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ किट उपलब्ध कराया गया। आश्रम परिवार का एक ही उद्देश्य है कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा न रह जाये। आश्रम के अध्यक्ष श्री विजय शंकर शुक्ला जी ने बताया कि घोरावल क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो या कोई भी  आवश्यकता है तो आश्रम परिवार में सभी का स्वागत है आश्रम से हर संभव मदद की जायेगी। और जनपद व देश वासियों से अपील किया कि देश के सभी नागरिक लैक डाउन व डिस्टनसिंग का पालन करें हमारी प्रदेश व भारत सरकार हर संभव मदद कर रही है अनेको सामाजिक संस्थाये मदद के लिये समाज मे कार्य कर रही है इसलिये हम सभी को सरकार का सहयोग करना चाहिये।


प्रबन्धक श्री प्रकाश पाण्डेय जी ने बताया कि इस आश्रम का निर्माण समाज कल्याण हेतु किया गया है। और इस वैश्विक महामारी में गांव व समाज की हर सम्भव मदद करेगा आश्रम परिवार भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी द्वारा लिया गया हर निर्णय अत्यंत सराहनीय है और सभी से अपील किया कि लैक डाऊन का पूर्णतया पालन करे और घर से बाहर न निकले यदि किसी अति महत्वपूर्ण कार्य के लिये निकलना भी हो तो सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखे व मास्क लगाना न भूले यदि मास्क नही है तो तौलिया, गमछा, रुमाल अन्य किसी भी साफ कपड़े से मुह जरूर बाँधे और प्रशासन व पत्रकार वन्धुवो की मदद करें। सरकार द्वारा दिए हुए आवश्यक निर्देशो का पालन अवश्य करें। क्षेत्र के सभी बेसहारा गरीब का आवाहन करते हुऐ कहाँ की आप किसी भी वर्ग से हो आपकी मदद करना आश्रम परिवार का कर्तव्य है अतः आप किसी भी माध्यम से आश्रम परिवार तक सूचना अवश्य दे कि आपकी क्या आवश्यकता है आश्रम परिवार हर  सम्भव मदद के लिये तैयार है। और समाज व क्षेत्र के सम्मानित सम्पन्न व्यक्तियों का आव्हान करते हुए कहा कि आप आगे आये और गरीब बेसहारा परिवार की मदद करे जो भी संभव है। यदि आप आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहते है तो आपका स्वागत व अभिनंदन है। आप आश्रम पर किसी भी प्रकार को सहायता सामग्री दान कर सकते है जैसे अनाज, सब्जी, तेल, साबुन, मसाला या स्वेक्षा से आर्थिक सहयोग भी कर सकते है।


कोषाध्यक्ष श्री कौशिक शुक्ला जी ने कोरोना सहायता समूह का नेतृत्व करते हुऐ कहा कि घोरावल ब्लॉक के प्रत्येक गांव में आश्रम द्वारा गरीब परिवार का सहयोग करने के लिये सदैव ततपर है। यदि किसी को भी कोई समस्या होती है तो आश्रम तक सूचना पहुचाने का कार्य करें सूचना मिलते ही आश्रम सहयोग दल हर संभव मदद के साथ उपस्थित रहेगा।
श्री बंशी त्रिपाठी जी ने बताया कि प्रकृति बहुत नाराज है इसलिए सभी परेशानियों को एक साथ भेज दिया है प्राकृतिक आपदा जिससे व्यक्ति उभरा नही था कि कोरोना ने अपनी दस्तक देदिया ऐसी विषम परिस्थिति में लैक डाउन होना गरीब परिवार वालो के ऊपर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे में जहाँ छोटे किसानों की जहाँ फसल बर्बाद हुई वही कोरोना के वजह से बन्दी होने से हर व्यक्ति इस टूट चुका है यदि ऐसा ही रहा तो देश को बहुत बड़ी मंदी के दौर से गुजरना पड़ सकता है।


श्री उमाशंकर दुबे जी ने हर वर्ग के गरीब लोगों को सहायता पहुचाने का प्रस्ताव रखते हुए बताया कि सामान्य वर्ग के गरीब परिवार जो स्वाभिमान व आत्मसम्मान हेतु किसी के सामने हाथ नही फैलाते उन्हें भी मदद की अत्यंत आवश्यकता है। जैसे जो मंदिर के पुजारी है या जिनका सम्पूर्ण जीवन ही पूजा पाठ पर ही निर्भर ही गरीब ब्राह्मण परिवार  उन्हें भी मदद की अत्यंत आवश्यकता है।


 उपाध्यक्ष श्री अमित त्रिपाठी जी ने कहा कि लैक डाउन जो कि सरकार का अत्यंत सराहनीय फैसला रहा है जिसका पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए  किंतु लैक डाउन की वजह से जो बाहर फस गये है उनको सरकार द्वारा अतिशिघ्र उनके घर पर पहचान चाहिये जैसा कि गृहमंत्रालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है और जो भी बाहर में फसे लोग है उनको वापस लाने की प्रणाली ही उसको और सुगम बनाया जाये जिससे यह जानकारी हर गरीब मजदूर तक पहुच सके।


श्री विष्णु दत्त द्विवेदी जी (सह व्यस्थापक - आश्रम) ने कहा कि आश्रम पर आने वाले सभी व्यक्तियों का स्वागत व अभिनदंन है। यदि क्षेत्र व समाज मे कहि भी कोई व्यक्ति जिसका देख रेख करने वाला कोई नही हो उसकी सूचना आश्रम के आप दे आश्रम ऐसे व्यक्तियों की देख रेख आश्रम  परिवार द्वारा किया जाएगा।


आश्रम परिवार द्वारा क्षेत्र व समाज के सभी वर्ग के व्यक्तियों से विषेस अनुरोध करते हुऐ कहा कि कोरोना योद्धा अधिकारी, पुलिस, डॉक्टर्स, बिजली विभाग के कर्मचारी, दुकानदार, मेडिकल स्टोर, दूधवाले, सब्जी वाले, सफाई कर्मी जो इस बिपत्ति की घड़ी में आपकी मदद के लिए सदैव ततपर है उनको धन्यवाद अवश्य ज्ञापित करें यदि आपके घर के आस पास दिखे तो उनको भोजन व पानी अवश्य दे। कार्यक्रम में श्री मुकेश्वर पाण्डेय जी, श्री धीरेन्द्र त्रिपाठी जी, श्री राम अनुजधर दुबे जी, डॉ गुड्डू जी, श्री अभय शुक्ला जी, श्री राजेश तिवारी जी, श्री मनोज तिवारी जी, श्री विपिन मिश्रा जी, श्री अविनाश पाण्डेय जी, श्री राहुल मद्देशिया जी, श्री देवी प्रसाद जो, श्री आशीष भुजवाल जी उपस्थित रहे व श्री मूलचंद्र शुक्ला जी व श्री धर्मेंद्र सिंह जी द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...