शुक्रवार, 8 मई 2020

हिमाचलः17 मई तक बस सेवा बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज कैबिनेट बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि हिमाचल प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले व लोकल रूटों पर आगामी 17 मई तक सार्वजनिक परिवहन सेवाएं शुरू नहीं होंगी। ऐसे में लोगों के स्वंय जुगाड़ करना होगा। वहीं, कोरोना के चलते वित्तीय संकट से जूझ रही टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए जयराम सरकार ने राहत दी है।


होटल मालिकों को सहकारी बैंकों से सस्ती दरों पर ऋण दिलाया जाएगा। करीब तीन हजार से ज्यादा होटलों और इतने ही होम स्टे व गेस्ट हाउसों के कर्मचारियों और प्रबंधन को इससे राहत मिलेगी। साथ ही टैक्स अदा करने वालों को सरकारी डिपो से सस्ता राशन देने की केबिनेट ने फैसला लिया है। चंबा के बाद कांगड़ा शाहपुर में युवक आया कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से आया था घर
साथ उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू भी जारी रहेगा। क्योंकि प्रदेश में बाहरी राज्यों से आज रहे कोरोना के मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य में अब तक 47 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...