शुक्रवार, 22 मई 2020

गुजरात: 9449 संक्रमित, 619 की मौत

गांधीनगर! गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 371 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार (21 मई) को बढ़कर 12,910 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि इसी अवधि में 24 लोगों की मौत हो गई।


राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 773 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 269 व्यक्ति बीमारी से ठीक हो गए और उन्हें राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है। राज्य में अब भी 6649 लोग इससे संक्रमित हैं।
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 233 नए मरीज सामने आने के साथ ही शहर में इस महामारी के मामले बढ़कर 9,449 हो गए तथा 17 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 619 हो गई है।


गुरुवार के 17 मौतें अहमदाबाद में, तीन वडोदरा में और एक-एक सूरत, आणंद, खेड़ा और महेसाणा जिले में हुई है। पिछले 24 घंटे में 269 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिनमें से 200 अहमदाबाद, 7 वडोदरा और 40 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 5488 हो गई है। इस तरह अब केवल 6649 लोग ही बीमार हैं, जिनमें से 52 जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। 10 दिनों से केंद्र सरकार के नए नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो। फिलहाल कुल 496730 लोग क्वारंटाइन में हैं। अब तक कुल 166151 जांच की गई है।


24 मृतकों में से 18 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। नए मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 233 (पिछले नौ दिनों में क्रमश: 271, 262, 263, 276, 264, 261, 265, 292, 267 थे), वडोदरा के 24 (पिछले चार दिनों में 26, 18,22 तथा 21), सूरत के 34 (पिछले चार दिनों में 37, 29, 33 और 45) हैं। महेसाणा और बनासकांठा में आज क्रमश: 13 और 11 मामले सामने आए हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।


सर्वाधिक 9449 मामले और 619 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गई हैं, जहां 3330 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1227 मामले, 57 मौतें तथा 823 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 750 मामले, 35 मौतें और 470 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी। अन्य स्थानों में आणंद में 9, भावगनर तथा गांधीनगर में आठ-आठ, पंचमहाल में छह, बनासकांठा में पांच, महेसाणा, पाटन में चार-चार, अरावल्ली, भरूच और साबरकांठा में तीन-तीन जामनगर, खेड़ा, राजकोट में दो-दो तथा महीसागर, बोटाद, कच्छ, वलसाड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...