शुक्रवार, 8 मई 2020

गाजियाबाद में 12 लोगों में वायरस पुष्टि

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रुकने की जगह लगातार बढ़ रही है। बुधवार को गाजियाबाद में 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो निजी अस्पतालों से अपना उपचार करवा रहे थे और एहतियातन करवाई गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हॉट स्पॉट वाले इलाकों में कम्युनिटी टेस्टिंग बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।


खोड़ा के 2 युवकों में मिला संक्रमणः खोड़ा में वाले दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों पूर्व में पॉजिटिव हुए एक मरीज के संपर्क में आए थे और फिलहाल होम क्वारंटीन में थे। एहतियातन उनका टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव आया। दोनों को ईएसआई राजेंद्र नगर में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवारवालों व दोस्तों समेत 35 लोगों को क्वारंटीन किया है।


80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिवः जटवाड़ा में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग का एक निजी डॉक्टर से उपचार चल रहा था। हाल ही में उनकी सर्जरी होनी है, जिस कारण निजी लैब से उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी होने के साथ खांसी भी थी। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मेरठ रेफर किया है और परिवार के 5 सदस्यों को क्वारंटीन किया है। रिपोर्ट आने से पहले बुजुर्ग का एक पैथॉलजी लैब में अल्ट्रासाउंड भी करवाया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को होम क्वारंटीन किया गया है और अल्ट्रासाउंड रूम को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने जटवाड़ा को भी सील किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...