मंगलवार, 26 मई 2020

एक हत्या छुपाने के लिए कर दी 9 हत्या


एक हत्या छुपाने के लिए हत्यारे ने की 9 हत्या, पुलिस ने सुलझया हत्या का केस, अवैध संबंधो में हुई हत्या





वरंगल। तेलंगाना के वरंगल जिले के एक कुएं में 9 शव मिलने के बाद सनसनी फैली गई थी। दरअसल बता दे कि, अब गिचिकोंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसने 9 नहीं 10 हत्याएं की हैं। ये हत्याएं एक ही व्यक्ति ने की हैं, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मकसूद की पत्नी की दीदी की बेटी राफिका भी पश्चिम बंगाल से यहां आई थी, यहां बोरी बनाने वाली फैक्ट्री में काम करती थी। मकसूद के दोस्त संजय को राफिका खाना खिलाती थी।

आरोपी संजय ने राफिका से नजदीकी बड़ाईं, संजय को करीबी बढ़ाने से राफिका की मां ने मना किया तो उसने शादी का वादा किया। संजय ट्रेन में राफिका को लेकर बंगाल गया और उसके परिवार से मिलाने और शादी का वादा किया। ट्रेन से वापस लौटते समय संजय ने छाछ में नींद की गोली मिलाकर राफिका को पिला दी। जिसके बाद वह बेहोशी हो गई उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी ओर उसे ट्रेन से फेंक दिया। फिर अंजान बनकर दूसरी ट्रेन से वापस आ गया। मकसूद का परिवार और उसके रिश्तेदार राफिका की हत्या का आरोप संजय पर लगा रहे थे, वह कहां है उस बारे में पूछताछ कर रहे थे। पुलिस में बताने की धमकी दे रहे थे, उसे दबाने के लिए संजय कुमार यादव ने 18 मई को दवा की दुकान से ढेर सारी नींद की गोलियां खरीदीं और उनके घर आकर 20 तारीख को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। उसने उनके पड़ोसी बिहार के रहने वाले श्रीराम और श्याम के खाने में भी बेहोशी की दवा मिला दी। जब सभी बेहोश हो गए तो उन्हें बोरियों में भरकर कुएं में फेंक दिया। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सभी की मौत पानी में डूबने से बताई गई। आरोपी संजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...