शुक्रवार, 22 मई 2020

डिस्टेंस-फेस मास्क के साथ खुलेंगे बाजार

लॉकडाउन-4 : करीब एक माह से सील्ड पुराने शहर के कई क्षेत्रों को किया गया सीलमुक्त


एक दिन पूर्व जारी बाजार खुलने के निर्देश लागू


सप्ताह में तीन दिन सोशल डिस्टेंसिंग व फेसमास्क के साथ खुलेंगी दुकानें


मथुरा । जिला प्रशासन द्वारा लगभग शहर के पुराने शहर के काफी बड़े हिस्से को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने की बजह से पूर्व में सील्ड किये गए कुछ क्षेत्रों को जिनमें विगत 21 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नही मिलने की दिशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमानुसार सील्डमुक्त कर दिया गया है, अब इन क्षेत्रों में भी ऑड एविन के तहत बाजारों को खोला जा सकेगा ।


नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह द्वारा आदेश जारी कर शहर के जिन सील्ड क्षेत्रों को सीलमुक्त किया गया है उनमें लाल दरवाजा क्षेत्र सहित नगला पायसा, चौबियापाड़ा, बंगाली घाट, छत्ता बाजार, होली गेट से आर्य समाज रोड तक के दोनों तरफ के क्षेत्र, होली गेट से क्वालिटी चौराहा तक दोनों तरफ के क्षेत्र और होली गेट से भरतपुर गेट तक के दोनों तरफ के क्षेत्रों को सीलमुक्त कर दिया गया है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...