मंगलवार, 26 मई 2020

दिल्ली-मुंबई की सड़कों पर लगे भारी जाम




नई दिल्ली।देश में लॉकडाउन 4 जारी है। यह 31 मई तक लागू रहेगा. लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलने के बाद दिल्ली के गाजीपुर और कालिंदी कुंज में भारी जाम देखने को मिला। इन इलाकों में जबरदस्त जाम लगा हुआ है। जब से दिल्ली में सभी सरकारी और निजी दफ्तर खुले हैं, तब से सड़कों पर गाड़ियां ही गाड़ियां नजर आ रही हैं। इसके चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो चली है।
ऐसे में कल गाजियाबाद प्रशासन ने जिले की सीमा को सील कर दिया। दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। इसके पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाद में खोल दिया गया था। 
ऎसे ही हालत मुंबई की सड़कें का भी देखने को मिला है। ज्यादातर लोग ऑफिस जाने के लिए निकले हैं। दरअसल मुंबई के ज्यादातर दफ्तर 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ चल रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी ऑफिस जाने के लिए निकले हैं।





 








Quick Reply

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...