बुधवार, 6 मई 2020

दिल्ली के टिकरी कलां में जबरदस्त आग

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के टिकरी कलां इलाका स्थित पीवीसी मार्केट में आग लग गई है। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई है। मौके पर दमकल की 36 गाड़ियों को आग पर काबू करने के लिए लगाया गया है। अभी तक किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि रात तकरीबन 2:30 बजे के आसपास मार्केट में आग लगी। इसके बावजूद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। यदि दिल्ली में पिछले 6 महीने की घटनाओं पर नजर डालें तो यहां अग्निकांड के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे बड़ा और भयानक अग्निकांड मामला बीते 8 दिसंबर को सामने आया था, तब रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई थी। दिल्‍ली पुलिस ने इस भीषण अग्निकांड में 43 लोगों के मरने की पुष्टि की थी। वहीं, राहत एवं बचाव दल के सदस्‍यों ने 50 से ज्‍यादा लोगों को बचाने की बात कही थी। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की यह घटना गत्‍ते की एक फैक्‍ट्री में हुई थी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...