गुरुवार, 14 मई 2020

डीएम की जनता से सहयोग की अपील

कासगंज। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कासगंज जिलाधिकारी सी पी सिंह ने अपने शब्दों में कासगंज की जनता से सहयोग की अपील की और पिछले दिनों में कोरोना से लड़कर जो कष्ट सहे,लॉक डाउन का पूर्ण पालन किया हैं उसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया। और कहा कि अगर आने वाले 20- 25 दिनों कष्ट और सह लिया तो निश्चित ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आरहे हैं । ये नहीं कहा जा सकता कि उनमें कोई कोरोना मरीज नहीं हो सकता इसलिए बाहर से आने वाले अगर आपके अपने सम्बन्धी हैं तो उन्हें कोरन्टीन में रखें ।जिससे आपकी आपके परिवार की सुरक्षा रहे और अगर कोई नही मानता है तो तत्काल पुलिस या कंट्रोल रूम को सूचित करें। घर में रहें सुरक्षित रहें । जिलाधिकारी सी पी सिंह ने जय हिंद ,जय भारत , कहते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।


वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने लॉक डाउन 4 के इस निर्णय के बाद और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कासगंज का प्रशासन पूर्णरूप से सतर्क नजर आया । जनपद में यह देखने को मिला कि शहर की आवागमन की सीमाएं बन्द कर दी गई हैं । जगह जगह प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है और ये कोरोना योद्धा जनता की सुरक्षा में तत्पर हैं।बिना कार्य के किसी को भी नहीं निकलने दिया जा रहा है अगर जरूरी कार्य से कोई व्यक्ति निकलता है तो उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है। बिना मास्क के कोई दिखायी देता है तो चेतावनी देकर वापस भेज दिया जाता है कि बिना मास्क के, बिना बजय, बिना किसी कार्य के नहीं निकलना है।लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर पूर्ण कार्यवाही की जा रही है। कुछ शर्तों के साथ ही सुबह -शाम कुछ समय के लिए ही कुछ छूट मिली है जो कि गृहस्थी के कुछ जरूरी सामान ही ले सकते हैं।
जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी गढ़ स्वयं जनता की सेवा में घूम रहे है और पूरे शहर का जायजा ले रहे हैं जिला प्रशासन की पूरे शहर पर कड़ी नजर है।


 मुकेश यादव की रिपोर्ट…


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...