बुधवार, 22 अप्रैल 2020

यूरोप का मोस्ट वांटेड आतंकी अरेस्ट

मेड्रिड। स्पेन की पुलिस ने यूरोप के मोस्ट वांटेड आइएस आतंकियों में से एक को अल्मेरिया प्रांत के दक्षिणी शहर से गिरफ्तार कर लिया है। सीरिया और इराक में लंबे समय तक हिंसक गतिविधियों में शामिल रहा मिस्र का यह नागरिक दो अन्य संदिग्धों के साथ एक अपार्टमेंट में छिपा हुआ था। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।


स्पेन के गृह मंत्रालय ने नहीं की पहचान जाहिर


स्पेन के गृह मंत्रालय ने उनकी पहचान नहीं जाहिर करते हुए कहा कि आतंकी आइएस द्वारा जारी किए गए वीडियो और तस्वीरों में अक्सर दिखाई देता था। वह कई वारदातों में शामिल रहा है और यही वजह थी यूरोप के कई देशों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसके पीछे लगी थीं। तीनों संदिग्ध उत्तरी अफ्रीका से यहां आए थे और लॉकडाउन के दौरान एक अपार्टमेंट में छिपकर रह रहे थे। जब इन लोगों को अपार्टमेंट से ले जाया जा रहा था तो तीनों ने मास्क पहन रखे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...