रविवार, 12 अप्रैल 2020

यूपी में पांचवी मौत, 425 संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते पांचवीं मौत देखने को मिली है, जबकि 19 नए मामलों के साथ सूबे में महामारी से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, बुलंदशहर के एक आयुर्वेद चिकित्सक ने शनिवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ा।बुलंदशह के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के.एन.तिवारी ने कहा, “मरने वाले 58 वर्षीय बुलंदशहर में एक निजी आयुर्वेद चिकित्सक थे और उन्हें नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के सदस्यों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं।”आयुर्वेदिक चिकित्सक को 7 अप्रैल को शुरुआत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके क्लिनिक को भी सील कर दिया गया। दूसरी ओर शनिवार को समने आए नए 19 मामलों में से आठ तबलीगी जमात के सदस्यों से जुड़े हैं।


अतरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा, “कोरोनावायरस से संक्रमित हुए तबलीगी जमात के सदस्यों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है।” स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस बीच उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 13 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह राज्य में एक दिन में ठीक होकर डिस्चार्ज किए जाने वाले सबसे अधिक मरीजों की संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में लक्षण संदिग्ध 5,477 की पहचान की है और 576 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य 8,084 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...