रविवार, 12 अप्रैल 2020

व्हाट्सएप पर कक्षा लेने वाली शिक्षिका

परिषदीय विद्यालय मुरारपुर की गीता ह्वाट्सऐप से पढ़ाने वाली जनपद की पहली शिक्षिका बनी


सुनील पुरी


बिंदकी फतेहपुर। विकासखंड देवमई के परिषदीय विद्यालय मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन की वजह से विद्यालय बंद है। ऐसे में उन्होंने व्हाट्सएप पर पढ़ाई की शुरुआत की है। जिससे बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से होती रहे। उन्होंने बताया कि यूँ तो मैंने 6 माह पहले ही अभिभावकों क़ा watsapp  ग्रुप आवश्यक सूचनाओं के संप्रेषण हेतु बनाया था पर उस समय मुश्किल से 10 अभिभावक ही ऐसे थे। जिनके पास android फोन था तो इस चुनौती क़ा सामना करने के लिए मैंने छात्रों के परिवार के ऐसे सदस्य जिनके पास android फोन था (भले ही वो चाचा, ताऊ, भाई, चचेरा भाई  आदि) ,समूह मे जोड़ लिया था । 
    उस वक्त समूह में विद्यालय में होने वाली हर गतिविधि शेयर की जाती थी ताकी अभिभावकों के दिल से बेसिक की गलत छवि मिटा सकूँ और उन्हे भी दिखे कि उनका बच्चा कॉन्वेंट से भी कही बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहा है , TLM , रोल प्ले, गतिविधियाँ , कविता, कहानी, कॉमिक्स आदि को समय समय पर अभिभावकों द्वारा सराहा भी गया । विभिन्न मीटिंग की सूचना भी ग्रुप पर दे दी जाती थी ....... पर क्या पता था कि उस समय क़ा बनाया गया ये ग्रुप लॉक डाउन की स्थिति में यूँ कारगर सिद्ध होगा ।
    लॉक डाउन के समय समूह की सार्थकता सिद्ध हुई। जब कई दिन हो गए और बच्चों से बात हुई तो सब अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान दिखे और घर और रहकर बोर भी हो रहे थे। सर्वप्रथम मैंने ग्रुप में बच्चों को COVID_19 पर बचाव हेतु पोस्टर बनाने क़ा टास्क दिया, परंतु मात्र 2 छात्रों ने ही अपनी कृति साझा की , फोन करने पर पता चला कि अभिभावक उन्हे बताना भूल गये । अब मैंने एक समय निश्चित कर दिया है, सुबह 7 बजे आराधना मैम योगा क़ा एक वीडियो भेजती हैं, मैं बच्चों को कक्षावार, विषयवार प्रश्नपत्र तैयार करके प्रेषित करती हूँ, बच्चे उनका प्रतिउत्तर मुझे भेजते हैं एवं समस्याएं भी साझा करते हैं, फिर भी ज्यादा से ज्यादा 10 बच्चे ही ऐसा करते थे । दो बच्चों को लीडर बनाया जो अगल बगल के बच्चों को भी प्रश्नपत्र बताने लगे , इसमें ग्रुप के प्रबुद्ध लोग भी भागीदारी कर रहें हैं। वर्तमान समय में लगभग 30-35 छात्र इस ऑन लाइन शिक्षा से लाभान्वित हो रहे हैं।
      ग्रुप में विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी हैं जो समय समय पर COVID-19 से सम्बन्धित सूचनाओं के साथ साथ  आओ अंग्रेजी सीखें के सारे एपिसोड भी साझा करते रहते हैं। 
स्कूल चलो अभियान पर सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन द्वारा लिखा गीत मैंने स्टारमेकर पर गाकर अभिभावकों को सुनाकर बेसिक स्कूलों की खूबियाँ बतायी व स्कूल चलो अभियान की शुरुवात भी की। स.अ.आराधना जी घर पर TLM के साथ वीडियो बनाकर भेजती हैं ताकि बच्चों की रुचि बनी रहे। कक्षा 1 के लिए मैने rhymes के वीडियो भी तैयार किए हैं। विषय आधारित कविताएं भी साझा करती रहती हूँ । zoom app के प्रयोग की भी तैयारी है। प्रधानाध्यापिका कहती हैं कि लॉक डाउन की स्थिति  मेरे बच्चों की पढ़ाई में बाधक नहीं बनेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...