बुधवार, 29 अप्रैल 2020

सब्जी मंडी के 11 व्यापारी हुए संक्रमित

 दिल्ली के सब्जी मंडी से जुड़े 11 व्यापारी हुए कोरोना संक्रमित


कविता गर्ग


राजधानी दिल्ली में स्थित आजादपुर मंडी से जुड़े 11 कारोबारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एशिया की इस सबसे बड़ी मंडी पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। उत्तर दिल्ली जिलाधिकारी दीपक शिंदे ने बुधवार को बताया कि आजादपुर मंडी से जुड़े 11 व्यापारियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन लोगों के संपर्क में जो लोग आए हैं उनका पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शिंदे ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों का मंडी से सीधा संबंध नहीं है और एहतियात के तौर पर इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। पिछले दिनों भी मंडी से जुड़े एक व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट थी।


​दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि आजादपुर मंडी को सही तरीके से संक्रमणमुक्त किया जा रहा है। आस-पास की सभी दुकानें जहां COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, सील कर दी गई हैं। सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि जो लोग स्पर्शोन्मुख हैं या उनमें COVID-19 के हल्के लक्षण हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा और नए प्रोटोकॉल के अनुसार, उनके घरों में इलाज किया जाएगा। ऐसे रोगियों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है। केंद्र ने कहा है कि प्लाज्मा थेरेपी बहुत तकनीकी है और वर्तमान में प्रायोगिक स्तर पर है। जिनके पास इसकी अनुमति नहीं है, उन्हें इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए। दिल्ली के पास केंद्र सरकार की अनुमति है। जिनके पास इसकी अनुमति है, केवल उन्हें ही इससे इलाज को करना चाहिए।
संपर्क में आने वालों की तलाश जारी


मंडी सूत्रों ने बताया कि व्यापारियों के संक्रमण का मामला सामने आने पर कई दुकानों को सील किए जाने की कार्रवाई की जा रही है तथा व्यापारियों के संपर्क में आने वालों का पता लगाकर क्वारंटाइन करने का काम भी शुरू किया गया है। आजादपुर एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है। मंडी में हजारों कारोबारी रोजाना खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं। यहां से कुछ दिन पहले लॉकडाउन उल्लंघन की रिपोर्ट भी आई थीं। दिल्ली कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में वायरस के अबतक कुल 3337 मामले सामने आ चुके हैं और 54 लोगों की मृत्यु हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...