शनिवार, 25 अप्रैल 2020

सामने आए वायरस के नए लक्षण

नीरज जिंदल


नई दिल्ली। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक दिन रात एक कर रहे हैं। वायरस के बारे में वैज्ञानिक जितनी जांच कर रहे है उसके उतने ही अगल अलग रूप दिखाई दे रहे हैं।कोरोना वायरस पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने वायरस के नए लक्षण का पता लगाया है। बताया गया है कि खांसी, जुकाम, बुखार ही नहीं अब पैरों को देखकर भी कोरोना के बारे में पता लगाया जा सकेगा कोरोना वायरस के मरीजों में पैर के अंगूठों में ये नए लक्षण दिख रहे हैं।
कोरोना वायरस पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने इस लक्षण को सबसे पहले इटली के एक 13 साल के बच्चे में देखा। बच्चे के पैर में गहरा घाव था शुरुआत में लोगों ने माना कि उसे किसी मकड़ी ने काटा होगा क्योंकि वह मकड़ी के काटने जैसा दिखने वाला ही घाव था। लेकिन कुछ दिन बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसकी जांच की गई तो पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। अमेरिका में कोरोना के काफी मरीजों में इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैज्ञानिकों के इस शोध के बाद डॉक्टर मरीजों की पहचान अब उनके पैरों से भी करने लगे हैं।
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के इस लक्षण को कोविड टोज नाम दिया है। ये लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखाई दे रहा है जो ज्यादा ठंडे इलाकों में रहते हैं। स​र्दियों में उनके पैरों में इस तरह के निशान ज्यादा दिखाई दे रहे हैं जिस जगह पर यह घाव होता है वहां पर काफी जलन भी होती है।


अभी क्या है कोरोना के लक्षणः अभी तक कोरोना के लक्षण कफ, बुखार, थकान महसूस होना, खांसी आना, सांस लेने में तकलीफ होना या गला सूखने केा रखा गया था. बाद में पता चला कि कोरोना मरीजों को सूंघने की शक्ति खत्म हो जाती है और टेस्ट पूरी तरह से गायब हो जाता है आंखें गुलाबी हो जाती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...