गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

राशन वितरण में तानाशाही, रोष व्याप्त

चिरला के कोटेदार की तानाशाही रवैया से ग्रामीणों में रोष


राशन की घटतौली अधिक मूल्य लेने के साथ साथ कार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आदी है कोटेदार


प्रयागराज। कौड़िहार ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चिरला के ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की तानाशाही मनमानी रवैया से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है घटतौली और अधिक मूल्य लेने का भी कोटेदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने भी उच्च अधिकारियों से की है किंतु अभी तक कोटेदार पर लगाम नहीं लगाया  गया जिसे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है


 प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी सिंह पुत्र राम सिंह निवासी चिरला एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा कोटेदार शंकरलाल पर आरोप लगाया गया है कि जो भी ग्रामीण इनके यहां खाद्य सामग्री लेने जाता है। उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही राशन ना देने की भी धमकी देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 20 वर्षों से राशन की दुकान इन्हीं के पास है। जिसको यह चाहते हैं उसी को खाद्य सामग्री देते हैं लॉक डाउन में सरकार द्वारा खाद्य सामग्री गरीबों के लिए वितरण की जा रही थी तभी गांव की लक्ष्मी सिंह गए तो कोटेदार का लड़का सर्वेश द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया।


कोटेदार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप साजिश बताया तो ग्राम प्रधान कोटेदार की प्रति नाराजगी व्यक्त की और बताया कि तानाशाह मनमानी तरीके से ग्रामीणों को खाद्यान्न  वितरण करते हैं। जो निर्देशों का पालन नहीं करता उसे राशन देने से मना करते हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को इस बात की जानकारी दी है। साथ ही कोटेदार के खिलाफ उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है कोटेदार के खिलाफ तानाशाही रवैया को लेकर गहरा रोष व्याप्त है।


राजकुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...