गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

राशन वितरण मे दिखा 'सोशल डिस्टेंसिंग'

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


राशन की दुकानों पर नही हो रहा शौशल डिसटेंन्स का पालन


हापुड। नगरपालिका क्षेत्र में रासन की दुकानों पर शोशल डिसटेंन्स का पालन नही हो रहा है और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही  साबुन की व्यवस्था है। जानकारी के अनुसार किला कोना स्थित सतीस कुमार सैनी की दुकान पर पहुंचे वहां शोशल डिसटेंन्स का पालन किया जा रहा था फिर हम तगा सराय स्थित रोहताश कुमार की रासन की दुकान पर पहुंचे वहां ना तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है।


और ना ही साबुन की ब्यवस्था है और शाशन आदेश यह भी है की रासन की दुकान सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोली जानी चाहिए लेकिन आम जनता का कहना है की सुबह सात बजे से दुकान नही खुल रही है भंडापट्टी में रासन की दुकान जो मौहम्मद अनीस है वहां साबुन की व्यवस्था तो थी लेकिन सैनिटाइजर की व्यवस्था नही थी और ना ही मौहम्मद अनीस की रासन की दुकान पर शौशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा था भीडभाड भी अत्यधिक हो रही थी वहां बिल्कुल भी जनता किसी चीज का पालन नही कर रही थी और ना ही रासन डीलर उनसे कुछ कह रहा था जबकि शाशन आदेश यह है की एक एक मीटर पर गोले बनाये जाये तब रासन वितरण किया जाये रासन डीलर मौहम्मद अनीस शाशन आदेश का ना तो खुद पालन कर रहा था और ना ही जनता को इस बिषय में कुछ जानकारी दे रहा था न्वजयोति कालोनी स्थित रासन की दुकान पर शौशल डिसटेंन्स का पालन किया जा रहऔर सभी को करवाना भी है आज अभी दो दिन हुए है अभी तो रासन वितरण शुरू हुआ हैऔर जनता को रासन लेने की जल्दी से जल्दी मची हुई है कई रासन की दुकानों पर रासन लेने वाले लोगों ने बताया की हमें पूरा रासन नही दिया जा रहा हमें दो किलो रासन कम दिया जा रहा है जब कम रासन देने के बिषय में हमने प्रिति रानी इंस्पेक्टर से बात की उन्होंने बताया की कहीं पर भी कम रासन देने की शिकायत नही आ रही है अगर कहीं से कोई ऐसी शिकायत आती है तो रासन डीलर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...