शनिवार, 18 अप्रैल 2020

राशन की दुकान पर सैनिटाइजर प्रयोग

अतुल त्यागी 
राजेंद्र सिंह रिपोर्टर बाबू गढ़ राशन की दुकानों पर किया जा रहा सैनेटाइजर का उपयोग 


हापुड। किला कोना स्थित हापुड थोक फुटकर केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भन्डार लिमिटेड किला कोना  हापुड स्थित सतीस कुमार रासन डीलर सरकारी आदेशों का पालन करा रहे है एक बिशेष बातचीत में उन्होंने बताया की हमारे यहां जो भाई बहिन रासन लेने आता है हम सबसे पहले उनके हाथो को सैनेटाइजर से साफ करबाते है साफ करवाने के बाद बायौमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगबाते है फिर उन्हे रासन दिया जाता है रासन की दुकान पर शौशल डिस्टेश का पालन हो रहा है कोरोना वायरस  महामारी में जो शाशन आदेश हमें प्राप्त हुआ है उसी के अनुसार रासन वितरण किया जा रहा है हमारे देश के प्रधानमँत्री जी ने जो लाँकडाउन किया है हम सबको उनके आदेश का पालन करना है और करवाना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...